ऑटो चालक को युवती ने बीच सड़क पर पीटा: हाथ जोड़ कर माफी मांगता रहा शख्स, वीडियो वायरल
punjabkesari.in Wednesday, Jan 15, 2025 - 03:23 PM (IST)
मिर्जापुर: उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले से हैरान कर देने वाला एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें एक युवती ऑटो चालक का गिरेबान पकड़ कर बीच सड़क पर जमकर पिटाई कर रही है। बताया जा रहा है कि ऑटो चालक की सिर्फ इतनी गलती रही कि उसने युवती से किराया मांग लिया था। जिससे वह भड़क गई और ऑटो चालक की पिटाई शुरू कर दी। घटना का वीडियो युवती ने इंस्टाग्राम पर अपलोड कर दिया।
वायरल वीडियो ने ऑटो चालक को धमकी दे रही युवती
वायरल वीडियो में युवती ऑटो चालक को धमकाते हुए कहा था कि जो गलत करेगा, उसे जिंदा गाड़ देगी। वह किसी के बाप से भी नहीं डरती है। इस दौरान ऑटो चालक लड़की से माफी मांगता रहा, लेकिन वह गाली गलौज करते हुए उसे पीटती रही. घटना 10 जनवरी की है।
किराया मांगने पर भड़की थी युवती
जानकारी के मुताबिक घटना कटरा थाना क्षेत्र के पथरहिया मोहल्ले का है। पीड़ित पुलिस में शिकायत दी है। बताया कि वह बरकछा के पास से दो लड़कियां ऑटो में बैठाकर मिर्जापुर की तरफ आ रहा था। पथरहिया उतरने के बाद जब उसने लड़कियों से किराया मांगा तो उनमें से एक ने उसका कॉलर पकड़ लिया और गाली गलौज करते हुए मारपीट करने लगी।
सहेली बना रही थी वीडियो
लड़की ने अपना फोन दूसरी लड़की को देते हुए वीडियो बनाने को कहा इस दौरान उसने माफी भी मांगी, लेकिन आरोपी लड़की उसे पीटती रही। बताया जा रहा है युवती ने रील बनाने के चक्कर में घटना को अंजाम दिया है। फिलहाल पुलिस घटना की जांच पड़ताल कर रही है। जांच के बाद ही साफ होगा कि युवती ने घटना क्यों की ?