बाबा के हाथ और पैर में चमत्कारी ऊर्जा! शिव की शक्ति का दावा...ठोक पीटकर करते हैं इलाज
punjabkesari.in Sunday, Jan 26, 2025 - 01:42 PM (IST)
प्रयागराज ( सैयद आकिब रजा ): प्रयागराज में चल रहे महाकुम्भ मेले में अलग-अलग खूबियों वाले कई बाबा दिख रहे हैं और उन्हीं के बीच अखाड़ा क्षेत्र में उड़ीसा के भुवनेश्वर से आये हुए बाबा के पास सबसे ज्यादा भीड़ जुट रही है। क्योंकि भुवनेश्वर से आये हुए बाबा भगवान के आशीर्वाद से बड़ी बड़ी बीमारियों का भी इलाज करने का दावा कर रहे हैं। यही कारण है कि महाकुंभ में महानिर्वाणि अखाड़े के बाहर लगाए गए उनके तंबू के बाहर सबसे ज्यादा भीड़ जुट रही है। लोगों का मुफ्त में इलाज हो रहा है। बाबा का नाम आरत्राण बाबा है।
उड़ीसा के भुवनेश्वर से आए हुए बाबा आर्तत्राण का कहना है कि वो 2011 से डिवाइन ट्रीटमेंट कर रहे हैं और भारत के अलावा कई दूसरे देशों में भी जाकर उन्होंने भक्तों की असाध्य बीमारियां दूर की हैं। उनका यह भी दावा है कि देश-विदेश में 2011 से अब तक कई लाख लोगों का इलाज कर चुके हैं। अपने दैवीय शक्ति और मंत्रों के बल पर लाखों लोगों की मामूली बीमारियों से लेकर गंभीर असाध्य रोगों तक को ठीक किया करने का दावा है जिन मरीजों को डॉक्टर ठीक नहीं कर पाए, वैसे लोगों को भी उन्होंने अपने चमत्कारी हाथ पैर से छूकर ठीक करने का दावा है।
बाबा ने दावा किया कि जो इलाज बड़े-बड़े डॉक्टर या मेडिकल साइंस नहीं कर सकता है उसे बीमारी का इलाज हम अपने मंत्रो से करते हैं यही नहीं बाबा का यह भी दावा है कि कोई हमारे पास आए या ना आए अगर वह यूट्यूब पर भी हमसे जुड़ा है तब भी उसका इलाज हम घर बैठे दूर से कर सकते हैं बाबा का दावा है की बड़ी-बड़ी बीमारियों को हम फोन पर भी सही कर सकते हैं फोन पर कुछ मंत्र बोलेंगे और वह सही हो जाएगा. सब तमाम बीमारियों से जूझ रहे लोगों को बाबा के सहारे अपनी बीमारी ठीक होने का आसार दिख रहा है ऐसे में महाकुंभ नगर में बाबा के पास रखो लोग पहुंच रहे हैं और लाइन लगाकर अपना इलाज करवा रहे हैं बाबा इलाज में पहले उससे पूछते हैं कि आखिर में आपको दिक्कत क्या है उसके बाद कुछ पेट पर थकते हैं पर लगाते हैं और उसके बाद पूछते हैं तुम्हें आराम हुआ कि नहीं सामने वाला जवाब देता है की हां कुछ आराम तो हो गया।