लड़की को बाइक पर बैठाकर युवक ने किया स्टंट: बीच सड़क चलती गाड़ी पर दिखाई बॉडी, फिर पुलिस ने काट दिया 6 हजार का चालान

punjabkesari.in Sunday, Jan 19, 2025 - 05:23 PM (IST)

Etawah News, (अरवीन): उत्तर प्रदेश के इटावा में यातायात पुलिस के द्वारा बाइक पर लड़की को बिठाकर स्टंट दिखाने के मामले में मोटरसाइकिल अधिनियम के तहत कार्रवाई की गई। पुलिस ने यहां बाइक का चालान काटा और युवक को बताया कि वह नियमों का पालन करें।
PunjabKesari
हाथ छोड़कर युवक चल रहा था बाइक
बता दें कि इटावा में सोशल मीडिया पर बाइक पर स्टंट दिखाने का वीडियो वायरल हुआ तो सोशल मीडिया टीम एक्टिव हो गई और उसके बाद युवक को सबक सिखाया गया। दरअसल, सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें देखा गया था कि एक शख्स बुलेट बाइक को चलाता हुआ दिखाई दिया था और उसके ठीक पीछे एक लड़की बैठी हुई थी। दोनों लोग बिना हेलमेट के बाइक पर बैठे हुए थे। हैरान कर देने वाली बात यह है कि युवक बाइक चलाते समय हाथ को हैंडल से छोड़कर चलाता हुआ दिखाई दे रहा था। वहीं बाइक पर पीछे बैठी लड़की भी उसका पूरी तरीके से सपोर्ट करती हुई दिखाई दी थी। जब वीडियो को सोशल मीडिया पर अपलोड किया गया तो सोशल मीडिया सेल एक्टिव हो गई और उसके बाद कार्रवाई की गई।
PunjabKesari
बाइक का यातायात पुलिस ने काटा चालान
पुलिस ने बाइक के आगे लगी नंबर प्लेट से यह पता लगाने की कोशिश की की बाइक किसके नाम पर है। बाइक का पता चलने के बाद यातायात पुलिस को इसकी जानकारी दी गई तो पुलिस ने रविवार को मोटरसाइकिल का एमबीएक्ट के तहत बाइक का ₹6000 का चालान कर दिया। बताते चलें कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा लगातार लोगों से अपील करते रहे हैं कि वह बाइक चलाते समय किसी भी तरीके का स्टंट ना करें क्योंकि जीवन एक बार मिला है और आपके परिवार के लोग आपका इंतजार कर रहे हैं। ऐसे में बाइक चलाते समय हेलमेट का इस्तेमाल करें और किसी भी तरीके का स्टंट ना दिखाएं।             


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static