बुर्के में बिहार की लड़की, जा रही थी दिल्ली....Insta पर Pakistani युवक से चल रही थी चैटिंग; ट्रेन में RPF को देख सकपकाई, फिर लड़के ने किया ब्लॉक, खुला खौफनाक राज
punjabkesari.in Sunday, Sep 07, 2025 - 02:30 PM (IST)

प्रयागराज: बिहार के नवादा में रहने वाली 10वीं की छात्रा घरवालों की फटकार से नराज होकर घर से भाग गई। लड़की के घरवालों ने बिहार में उसके गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई। नवादा पुलिस को सर्विलांस की मदद से उसकी लोकेशन प्रयागराज मीली। जिसके बाद नवादा पुलिस ने प्रयागराज आरपीएफ से संपर्क किया। प्रयागराज आरपीएफ ने उसे महाबोधि एक्सप्रेस में पकड़ लिया।
छात्रा का पाकिस्तानी कनेक्शन आया सामने
परिजनों ने पुलिस को बताया था कि वह हमेशा मोबाइल फोन पर बातचीत करती रहती थी। जिसके लिए उसे फटकार लगाई गई थी और इसी के बाद वह घर से भाग गई थी। परिजनों की शिकायत पर जांच के दौरान छात्रा का पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया। छात्रा के फोन की जांच से पता चला कि वह इंस्टाग्राम पर किसी पाकिस्तानी युवक से लगातार बातें किया करती थी। लड़की ने पुलिस को बताया कि इंस्टाग्राम पर कुछ महीने पहले उसकी दोस्ती पंजाब निवासी एक युवती से हुई। उसी ने दिल्ली जाने का ट्रेन का टिकट ऑनलाइन बुक कराया था।
चाइल्ड लाइन की टीम ने छात्रा की काउंसलिंग की
बता दें कि दिल्ली जा रही लड़की को आरपीएफ टीम जब महाबोधि एक्सप्रेस में ढूंढते हुई पहुंची तो वह बुर्का पहने मिली। उस समय वह किसी पाकिस्तानी युवक से चैटिंग कर रही थी। पुलिस की आवाज सुनकर युवक ने लड़की को ब्लॉक कर दिया। आरपीएफ ने वीडियो कॉल करके छात्रा के घरवालों से पहचान कराई और छात्रा को चाइल्ड लाइन को सौंप कर उसकी काउंसिलिंग कराई। चाइल्ड लाइन की टीम ने शुक्रवार को छात्रा की काउंसिलिंग की तो धीरे-धीरे उसका पाकिस्तानी कनेक्शन सामने आया। अब यह जांच चल रही है कि क्या छात्रा किसी आतंकी संगठन का शिकार होने वाली थी या कुछ और मामला है।
पाकिस्तानी कनेक्शन पर सतर्क खुफिया एजेंसियां
पाकिस्तानी कनेक्शन पर शनिवार को लोकल व सेंट्रल की खुफिया एजेंसियों ने छात्रा से गहन पूछताछ की। हालांकि अभी तक खुफिया एजेंसियों के हाथ कोई ठोस सबूत हाथ नहीं लग सका है। जिसके चलते वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंची हैं।