गैस पाइपलाइन के करंट की चपेट में आई बच्ची, 16 सेकेंड तक दीवार से चिपकी रही मासूम, रोंगटे खड़े कर देने वाला दृश्य; Video देख कांप जाएगी रूह

punjabkesari.in Friday, Jul 25, 2025 - 12:32 PM (IST)

शामली : उत्तर प्रदेश के शामली जिले से रूह कंपा देने वाला एक वीडियो सामने आया है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक बच्ची गली में खेलते हुए जा रही है। कुछ सेकंड बाद जब वह वापस आती है तो दीवार के पास उसे बिजली का करंट खींच लेता है और लगभग 16 सेकेंड तक बच्ची दीवार में चिपकी रहती है। इसी दौरान बच्ची की मां वहां आती है और उसे देख चीखने लगती है। फिर बच्ची का मामा सुमित कुमार उपाध्याय उसे करंट से छुड़ा लेता है। पूरा घटनाक्रम मौके पर मौजूद एक सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। 



जानकारी के अनुसार, यह घटना शामली के थाना आदर्श मंडी क्षेत्र के मोहल्ला रेलपार की है। यहां एक गली से गैस पाइप लाइन निकली है। जब बच्ची वहां से गुजरी तो करंट की चपेट में आ गई। जैसे-तैसे बच्ची के मामा सुमित उपाध्याय ने बच्ची को करंट से छुड़ा लिया। अब बच्ची खतरे से बाहर है। लोगों का कहना है कि अगर समय रहते सतर्कता न दिखाई गई होती तो बड़ी घटना हो सकती थी। 

इस मामले में शामली के कंपनी के मैनेजर विशाल गर्ग से जब जानकारी ली तो उन्होंने बताया कि कंपनी की पाइप लाइन में किसी भी प्रकार का कोई करंट नहीं है। हमने चेक कराया है। जो भी करंट आ रहा, वह वायरिंग की कुछ प्रॉब्लम की वजह से उनके घर से आ रहा जिनके यहां कनेक्शन दिया गया है। फिलहाल हमने पाइप लाइन को डिसकनेक्ट कर दिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static