तांत्रिक क्रिया के शक से दहशत में पूरा बरेली! टूटा दांत और चिप्स-कुरकुरों के साथ लाल संदूक में मिली मासूम की लाश… खोलते ही पुलिस की रूह कांप उठी!

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 02:33 PM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली में शनिवार सुबह एक ऐसी दिल दहला देने वाली घटना सामने आई जिसने पूरे इलाके को हिलाकर रख दिया। जहां एक लाल रंग के बंद संदूक में लगभग 8–10 साल के मासूम बच्चे की लाश मिली। हैरानी की बात यह है कि संदूक में बच्चे के शव के साथ चिप्स, कुरकुरे और चॉकलेट भी रखे गए थे। इन चीजों को देखकर पुलिस को शक है कि बच्चे की हत्या तांत्रिक क्रिया या किसी तरह की अंधविश्वासी रीत के तहत की गई हो सकती है।

कहां मिला संदूक?
यह घटना थाना इज्जत नगर क्षेत्र की है। दिल्ली–लखनऊ नेशनल हाईवे से लगभग 200 मीटर दूर नकटियां नदी की तरफ जाने वाले रास्ते के पास एक पुलिया के नीचे स्थानीय लोगों ने संदूक देखा, खोलकर देखा तो अंदर बच्चे का शव मिला। इसके बाद इलाके में दहशत फैल गई।

बच्चे की हालत देखकर चौंक गई पुलिस
संदूक से मिले बच्चे की स्थिति भी बेहद गंभीर थी उसकी आंख और कुछ दांत टूटे हुए थे। शरीर पर चोटों के निशान भी दिखाई दिए। संदूक के अंदर खाने-पीने की चीजें मिलीं, जो हत्या को और रहस्यमयी बनाती हैं। इन सब वजहों से पुलिस को शक है कि शायद बच्चे के साथ किसी तरह का काला जादू या तांत्रिक विधि की गई हो।

पुलिस की जांच में तेजी
एसएसपी बरेली ने इस मामले को बेहद गंभीर मानते हुए 4 पुलिस टीमों को जांच में लगाया है। आसपास के CCTV की तलाश की जा रही है। बच्चे की पहचान पता करने की कोशिश की जा रही है। आज 3 डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा ताकि मौत का कारण साफ हो सके। अधिकारियों का कहना है कि बहुत जल्द पूरी वारदात का खुलासा किया जाएगा।

इलाके में दहशत और तरह-तरह की चर्चाएं
मासूम का शव मिलने से लोग डरे हुए हैं। कुछ लोग तंत्र-मंत्र की बात कर रहे हैं, जबकि पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static