कोचिंग सेंटर जा रही छात्रा को दो युवकों ने किया अगवा, फिर मारपीट कर मंदाकिनी पुल से नीचे फेंका

punjabkesari.in Sunday, Oct 01, 2023 - 11:11 AM (IST)

Chitrakoot News: उत्तर प्रदेश के चित्रकूट से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां पर जिले में दो युवकों द्वारा एक छात्रा का कथित तौर पर अपहरण करने के बाद उसे मंदाकिनी नदी पर बने पुल से नीचे फेंक दिया। युवकों ने छात्रा को जबरदस्ती अपनी बाइक पर बैठाया और उसे मारते पीटते कोचिंग सेंटर से करीब डेढ़ किलोमीटर दूर मंदाकिनी नदी के पुल पर ले गए उसे पुल के नीचे फेंक दिया। इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है।

PunjabKesari

इस मामले की जानकारी देते हुए चित्रकूट की पुलिस अधीक्षक वृंदा शुक्ला ने शनिवार देर रात बताया, "दो युवकों ने एक कोचिंग सेंटर से एक छात्रा का अपहरण कर लिया और फिर उन्होंने उसे मंदाकिनी नदी पर बने पुल से नीचे फेंक दिया।'' उन्होंने बताया कि पुलिस ने घटना का तुरंत संज्ञान लेते हुए छात्रा को जिला अस्पताल भेजा और प्राथमिक उपचार के बाद उसे बेहतर इलाज के लिए लखनऊ के ‘किंग जॉर्ज चिकित्सा विश्वविद्यालय' के ट्रॉमा सेंटर भेजा गया।

यह भी पढ़ेंः योगी सरकार ने Supreme Court में किया बड़ा दावा, माफिया अतीक अहमद और उसके भाई की हत्या मामले में पुलिस को क्लीनचिट

PunjabKesari


पुलिस ने CCTV कैमरों से मिली फुटेज की जांच की
शुक्ला ने बताया कि पुलिस दलों ने घटनास्थल का दौरा किया और नदी के रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की भी जांच की गई। उन्होंने कहा, ''मैंने खुद पैदल मार्च किया और सीसीटीवी फुटेज देखी। मगर परिजन की बातों से मामला थोड़ा संदिग्ध लग रहा है। फुटेज में छात्र नदी से 10 मीटर तक अकेले ही जाती दिख रही है, जिससे ऐसा लग रहा है कि उसने आत्महत्या की कोशिश की है।'' पुलिस अधीक्षक ने कहा कि घटना की गंभीरता को देखते हुए सभी पहलुओं की जांच की जाएगी और साक्ष्य के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static