अनियंत्रित ट्रैक्टर और टेंपो की आमने-सामने भिड़ंत, 4 यात्री गंभीर रूप से घायल, एक की मौत

punjabkesari.in Tuesday, Nov 02, 2021 - 01:21 PM (IST)

फर्रुखाबाद: उत्तर प्रदेश के फर्रुखाबाद जिले में उस समय हड़कंप मच गया जब एक अनियंत्रित ट्रैक्टर की टेंपो से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि  टेंपो में सवार पांच सवारियां गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलों की चीख पुकार सुनकर घटनास्थल पर लोगों की भारी भीड़ लगई। आनन फानन में लोगों  ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचा। जहां पर डॉक्टरों ने एक को मृत घोषित कर दिया। जबकि चार को गंभीर हालत में  लोहिया अस्पताल के रेफर कर दिया। वहीं मामले की जानकारी होते ही  एसडीएम अमृतपुर पहुंचे घायलों को समुचित इलाज के निर्देश दिए है। उन्होंने मृतक परिजनों को हर मदद का भरोसा दिया है।

PunjabKesari

बता दें कि मामला फर्रुखाबाद जिले के राजेपुर क्षेत्र के जमापुर मोड़ का  है। जहां एक  ट्रैक्टर और टेंपो से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। जिसमें पांच लोग घायल हो गए। जिसमें से एक की मौत हो गई है। पुलिस ने मृतक के शव को अभिरक्षा में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। और मामले की जांच कर रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static