हाथरस में भीषण सड़क हादसा: रोडवेज बस और दूध के टैंकर की आमने-सामने टक्कर, 3 की मौत, 12 घायल
punjabkesari.in Friday, Nov 07, 2025 - 09:59 AM (IST)
हाथरस: उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले से दिल दहला देने वाली खबर सामने आई है। आगरा-अलीगढ़ नेशनल हाईवे पर रोडवेज बस और दूध से भरे टैंकर की आमने-सामने जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि करीब 12 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गए और मौके पर चीख-पुकार मच गई।

टक्कर के बाद हाईवे पर मचा हड़कंप
हादसा सासनी कोतवाली क्षेत्र के समामाई गांव के पास हुआ। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, सुबह करीब 6 बजे आगरा की ओर जा रही रोडवेज बस की आमने-सामने टक्कर दूध से भरे टैंकर से हो गई। टक्कर इतनी तेज थी कि बस का आगे का हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया, वहीं टैंकर भी सड़क किनारे पलट गया।

पुलिस ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया
हादसे की सूचना पर सासनी पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। सभी घायलों को एंबुलेंस से नजदीकी जिला अस्पताल और अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज भेजा गया। मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पुलिस ने हाईवे पर जाम लगे वाहनों को हटवाकर ट्रैफिक को बहाल किया।
मरने वालों की पहचान जारी
पुलिस के अनुसार, मृतकों की पहचान की जा रही है। वहीं घायलों में कई यात्रियों की हालत गंभीर बताई जा रही है। हादसे की वजह तेज रफ्तार और धुंध की संभावना बताई जा रही है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

