आग बुझाने पहुंचे, खुद जल गए! टेंट गोदाम में लगी भीषण आग, लपटों में फंसे 2 अफसर और 5 कर्मचारी झुलसे

punjabkesari.in Saturday, Apr 19, 2025 - 01:52 PM (IST)

Prayagraj News: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज जिले के परेड ग्राउंड में एक टेंट कंपनी के गोदाम में शनिवार सुबह भीषण आग लग गई जिसमें दमकल के 2 अधिकारी और 5 कर्मचारी झुलसने के कारण मामूली रूप से घायल हो गए। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह करीब साढ़े 6 बजे की है। घटनास्थल पर मौजूद गोदाम में काम करने वाले राहुल नाम के व्यक्ति ने बताया कि यह गोदाम ‘लल्लू जी एंड ब्रदर्स' का है।

PunjabKesari

आग बुझाने के काम में दमकल की 18 गाड़ियों की ली गई मदद
मिली जानकारी के मुताबिक, मुख्य अग्निशमन अधिकारी (सीएफओ) डॉ. राजीव कुमार पांडेय ने कहा कि आग बुझाने के काम में दमकल की 18 गाड़ियों की मदद ली गई, जिनमें सेना की 4 गाड़ियां भी शामिल हैं। उन्होंने कहा कि आग बुझाने के दौरान वह खुद, एक अन्य अधिकारी और 5 कर्मचारी मामूली रूप से झुलस गए। हालांकि, विभाग की त्वरित कार्रवाई से आस पास के कई गोदामों में रखे अरबों रुपए के माल को बचा लिया गया है।

PunjabKesari

आग में दमकल के 2 अधिकारी और 5 कर्मचारी झुलसे
पांडेय ने बताया कि गोदाम में रखे 4 एलपीजी सिलेंडर में विस्फोट हो गया और परिसर में खड़ी 2 स्कूटी जलकर खाक हो गईं। दमकल अधिकारी ने बताया कि आग की विकरालता को देखते हुए हंडिया, मेजा और सोरांव से दमकल की 10 गाड़ियां बुलाई गईं और लगभग छह घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने बताया कि गोदाम के 20 कर्मचारियों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया और इस घटना में किसी भी तरह की जनहानि की सूचना नहीं है।

PunjabKesari

घटना की सूचना मिलने पर जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़, पुलिस उपायुक्त (नगर) अभिषेक भारती और अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए और राहत कार्य के लिए समन्वय स्थापित किया। महाकुंभ मेले के लिए परेड ग्राउंड के काली मार्ग पर लगभग सभी टेंट कंपनी ने अपने गोदाम बनाए हैं और मेला समाप्त होने के बाद से ही टेंट आदि निकालकर इन्हीं गोदामों में रखा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static