वकील ही बना वकील का दुश्मन, चैंबर पर चलवा दिया बुलडोजर, सामने आया CCTV फुटेज

punjabkesari.in Saturday, Apr 05, 2025 - 05:33 PM (IST)

गाजियाबाद (आकाश गर्ग) : अधिवक्ता, यह वह शब्द सुनते ही स्वयं इस बात की अनुभूति होने लगती है कि हमें न्याय मिल जाएगा, लेकिन गाजियाबाद के जिला कोर्ट में एक ऐसा मामला सामने आया जिसे जानकर सभी हैरान हो गए। चेंबर कबजाने के लिए एक अधिवक्ता ने दूसरे अधिवक्ता का चैंबर बुलडोजर से तोड़ डाला। इतना ही नहीं चेंबर पर बैठने वाले वकील संजय गांधी का कहना है कि उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई।

अपने साथियों के साथ पहुंचा था वकील 
दरअसल, पूरा मामला गाजियाबाद के जिला न्यायालय का है। जहां ए ब्लॉक में एक चैंबर है। जिस पर संजय गांधी एवं रश्मि त्यागी साथ बैठकर प्रेक्टिस किया करते थे। संजय गांधी का कहना है कि अभी कुछ महीने पहले उनके पास संजय त्यागी नामक वकील आया और उसने चेंबर पर बैठने की बात कही। इसके बाद उन्होंने उसे इनकार कर दिया। इसी बात से नाराज होकर कल सुबह तकरीबन 4:30 बजे संजय त्यागी अपने कुछ साथियों के साथ बुलडोजर लेकर जिला न्यायालय पहुंचा और चैंबर को बुलडोजर से तोड़ डाला। 

सीसीटीवी में कैद हुई घटना 
इस घटना का एक सीसीटीवी फुटेज भी सामने आया है। पीड़ित संजय गांधी का कहना है कि इस पूरे मामले में पहले से ही रंजिश रखने वाले पूर्व बार अध्यक्ष राकेश केली का भी हाथ है। जिसको लेकर उन्होंने पूर्व बार अध्यक्ष राकेश कली संजय त्यागी सहित चार लोगों के नाम मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस भी सीसीटीवी के आधार पर मुकदमा दर्ज कर तफ्तीश में जुट गई है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static