25वीं सालगिरह पर खुशियां मातम में बदली: डांस करते वक्त आया हार्ट अटैक, पत्नी के सामने पति की दर्दनाक मौत

punjabkesari.in Friday, Apr 04, 2025 - 12:15 PM (IST)

Bareilly News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक ऐसा मामला सामने आया है, जिसके बारे में जानकर आप हैरान रह जाएंगे। जहां बीती 2 अप्रैल को बरेली के रहने वाले वसीम और फरहा की 25वीं शादी की सालगिरह थी। इस खास दिन पर दोनों ने खूब खुशी मनाई, लेकिन यह रात वसीम के लिए आखिरी रात बन गई, जब अचानक उसे हार्ट अटैक आ गया और उन्होंने अपनी पत्नी के सामने ही अपनी जान गंवा दी।

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, वसीम और फरहा दोनों अच्छे खानदान से हैं। फरहा एक स्कूल में टीचर है, जबकि वसीम एक सफल बिजनेसमैन थे। शादी की इस सालगिरह को लेकर दोनों काफी समय से उत्साहित थे और उन्होंने इसे बहुत धूमधाम से मनाने की योजना बनाई थी। सालगिरह के मौके पर दोनों ने बरेली के थाना बारादरी इलाके के सेटेलाइट स्थित फहम मैरिज लॉन में एक फंक्शन का आयोजन किया। इस मौके पर परिवार, दोस्त और रिश्तेदारों को बुलाया गया था। रात करीब 12 बजे, वसीम और फरहा ने मिलकर केक काटा और खुशी के साथ इस दिन को मनाया।

इसके बाद, फरहा की बहन और साली ने उन्हें डीजे फ्लोर पर डांस करने के लिए ले जाया। दोनों पति-पत्नी डांस कर रहे थे, तभी अचानक वसीम को हार्ट अटैक आ गया और वह डांस फ्लोर पर ही गिर पड़े। इस दौरान मौके पर चीख-पुकार मच गई। परिजनों ने तुरंत ही वसीम को नजदीकी निजी अस्पताल में ले जाकर डॉक्टर से इलाज करवाया, लेकिन डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। वसीम की अचानक हुई मौत ने सभी को हैरान और शोकित कर दिया। जिस जगह खुशियों का माहौल था, वहीं अब मातम का सन्नाटा छा गया।

वहीं इस दौरान फरहा की आंखों में आंसू थे और वह रो-रोकर यही सवाल कर रही थी कि "क्या गुनाह किया था उसने कि उसका शौहर उससे हमेशा के लिए जुदा हो गया? वसीम की मौत ने पूरे परिवार को गहरे शोक में डुबो दिया है। फरहा अब अकेली और टूट चुकी हैं, और उनके जीवन में अचानक से यह अंधेरा छा गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static