घात लगाकर बैठे तेंदुए ने बच्चे पर बोला हमला, नाबालिग गंभीर रूप से घायल

punjabkesari.in Thursday, Nov 27, 2025 - 12:59 PM (IST)

बहराइच: उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के बर्दिया गांव में तेंदुए ने एक आठ वर्षीय बालक पर हमला कर उसे गंभीर रूप से घायल कर दिया। यह घटना बुधवार की शाम लगभग 5:50 बजे हुई, जब इरशाद मस्जिद से नमाज पढ़कर घर लौट रहा था। तभी तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया और वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, जब बालक गांव निवासी कल्लू मास्टर के घर के पास पहुचा तभी घात लगाकर बैठे तेंदुए ने उस पर हमला कर दिया। बालक की चीखें सुनकर आसपास के लोग तुरंत एकत्र हो गए और हल्ला करते हुए उसकी मदद के लिए दौड़ पड़े। इस दौरान, तेंदुआ बालक को घायल कर खेत की तरफ भाग गया। हमले में इरशाद के गले और गर्दन पर गहरे जख्म बन गये।

परिजनों ने घायल इरशाद को तत्काल प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र (पीएचसी) सुजौली ले जाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी गंभीर हालत को देखते हुए उसे सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) मिहीपुरवा के लिए रेफर कर दिया। घटना की जानकारी मिलते ही वन विभाग को सूचित किया गया। रेंजर कतर्नियाघाट आशीष गौंड ने पुष्टि की कि वन कर्मियों की एक टीम बर्दिया गांव में घटनास्थल के आसपास तैनात की गई है।

इसके साथ ही, ग्रामीणों को सतकर् रहने के लिए भी अपील की गई है, ताकि भविष्य में किसी अन्य हमले से बचा जा सके। इस घटना ने क्षेत्र में जानवरों के मानवों के साथ टकराव के मुद्दे को फिर से उजागर किया है, और स्थानीय प्रशासन और वन विभाग इस मुद्दे पर तत्काल कारर्वाई करने की योजना बना रहा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static