गन्ने के खेत में एक तेंदुए का शव बरामद, सिर पर लगी हुई चोट

punjabkesari.in Saturday, Dec 26, 2020 - 10:42 AM (IST)

बरेली: जिले की बहगुल नदी के खादर में गन्ने के खेत से एक तेंदुए का शव बरामद किया गया है। वन विभाग के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। बरेली के जिला वन अधिकारी (डीएफओ) भारत लाल ने बताया कि थाना फतेहगंज पूर्वी के गांव लखनपुर के समीप छादा गांव में शुक्रवार सुबह ग्रामीणों ने गन्ने के खेत में एक तेंदुए का शव देखा। ग्रामीणों ने तत्काल इसकी सूचना विभाग को दी।

इसके बाद विभाग के अधिकारियों ने मौके का मुआयना किया। उन्होंने बताया कि तेंदुआ करीब एक साल की आयु का था। अधिकारियों ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के मुताबिक तेंदुए के सिर में चोट लगने से उसकी मौत हुई। डीएफओ भारत लाल ने बताया प्रारंभिक जांच में ऐसा लगता है कि किसी वाहन से टकराने के चलते तेंदुए के सिर में चोट लगी थी। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Related News

static