आशिक ने प्रेमिका के बच्चों को तमंचे की नोक पर बंधक बनाया, कहा- जब तक सामने नहीं आएगी... बच्चों को नहीं छोड़ेंगे
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 05:28 PM (IST)

कन्नौज ( नित्या मिश्रा )- उत्तर प्रदेश के कन्नौज में एक सिरफिरे आशिक ने अपने प्यार को पाने के लिए हैवानियत की हदें पार कर दीं। युवक ने अपनी प्रेमिका के मासूम बच्चों को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया है।
मामला छिबरामऊ कोतवाली क्षेत्र के काशीराम कॉलोनी का है।" "बताया जा रहा है कि आरोपी युवक ने 4 महीने पहले तीन बच्चों की मां से कोर्ट मैरिज की थी, लेकिन कुछ दिन पहले किसी बात से नाराज़ होकर महिला उसे छोड़कर चली गई। महिला के भाग जाने से बौखलाया युवक अपनी प्रेमिका को मनाने की बजाय खौफनाक रास्ता चुन बैठा। "गुस्से में आए आशिक ने महिला के दो मासूम बच्चों को तमंचे की नोक पर बंधक बना लिया अपने सर में तमंचा लगाकर उसने साफ-साफ कह दिया कि जब तक उसकी प्रेमिका सामने नहीं आएगी, तब तक बच्चों को छोड़ेगा नहीं।
इतना ही नहीं, आरोपी लगातार बच्चों की हत्या की धमकी भी दे रहा है।" घटना की जानकारी मिलते ही इलाके में हड़कंप मच गया। मौके पर चार थानों की पुलिस, सीओ और कोतवाल भारी फोर्स के साथ पहुंचे। अफसर आरोपी को समझाने और बच्चों को सुरक्षित छुड़ाने की कोशिश में जुटे हुए हैं। फिलहाल पुलिस लगातार आरोपी से बातचीत कर रही है ताकि बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला जा सके। कन्नौज की ये सनसनीखेज वारदात इलाके में दहशत फैलाए हुए है।