मिस्ड कॉल से फंसाकर अमीर घर के युवाओं को बनाती थी शिकार, होटल में न्यूड वीडियो बनाकर लाखों की वसूली

punjabkesari.in Wednesday, Dec 03, 2025 - 02:53 PM (IST)

आगरा: उत्तर प्रदेश अगरा जिले में हनीट्रैप और सेक्सटॉर्शन का बड़ा गिरोह बेनकाब हुआ है, यहां पर अमीर घरों के युवकों को फंसाकर होटल में बुलाता था और वहां उनकी अश्लील वीडियो बनाकर लाखों रुपये की वसूली करता था। पुलिस ने गैंग की सरगना महिला समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है, जबकि तीन आरोपी फरार हैं। गैंग ने अब तक तीन पीड़ितों से लगभग 12 लाख रुपये वसूलने की बात स्वीकार की है।

मिस्ड कॉल फिर दोस्ती करके करती थी ब्लैक मेल 
कमला नगर पुलिस के अनुसार, गिरोह की मास्टरमाइंड युवती पहले अमीर पुरुषों को मिस्ड कॉल करती थी और धीरे-धीरे फोन पर दोस्ती जमाती थी। भरोसा बनने के बाद वह उन्हें किसी होटल में मिलने के लिए बुलाती थी। मुलाकात के दौरान गैंग के सदस्य ’थर्ड आई’ मोबाइल ऐप की मदद से पीड़ित के न्यूड फोटो और वीडियो चुपके से बना लेते थे।

जेल में भेजने की धमकी देकर करती वसूली 
इसके बाद गिरोह का सदस्य रियाज पुलिसकर्मी बनकर पीड़ित को कॉल करता, मुकदमा दर्ज कराने और जेल भेजने की धमकी देता था। डरे-सहमे लोग बदनामी से बचने के लिए पैसों की मांग पूरी करने को मजबूर हो जाते थे।

पुलिस को मिला अश्लील वीडियो, चैट 
पुलिस ने मुगल रोड, दयालबाग इलाके से सरगना महिला और एक सहयोगी को गिरफ्तार किया है। उनके पास से बरामद हुई पेन ड्राइव में तीन पीड़ितों के अश्लील वीडियो, चैट और अन्य डिजिटल सबूत मिले हैं।

गैंग की सरगना ही पीड़ित के पास शिकायत लेकर पहुंची
डीसीपी सिटी अली अब्बास ने बताया कि यह गैंग लंबे समय से सक्रिय था। हद तो तब हुई जब खुद गैंग की सरगना ही पीड़ित बनकर पुलिस के पास शिकायत लेकर पहुंची। प्रारंभिक जांच में उसके ‘सबूत’ संदिग्ध पाए गए और जब पुलिस ने गहराई से जांच की तो पूरा सेक्सटॉर्शन रैकेट खुल गया। फिलहाल रियाज, प्रवींद्र और प्रवेश फरार हैं, जिनकी तलाश के लिए पुलिस की कई टीमें जुटी हैं।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static