अजीबोगरीबः बकरा लेकर SSP ऑफिस पहुंचा एक शख्स, बोला- ''साहब, इसे ना तो मैं काट पाऊंगा ना बेच सकता....''

punjabkesari.in Wednesday, Dec 14, 2022 - 11:59 AM (IST)

Bareilly: यूपी के बरेली जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है। जहां एक शख्स 20 किलोमीटर से दूर चलकर हाथ में एक बकरा लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गया। उसने पुलिस को बताया कि कुछ लोगों ने धोखे से उसे मन्नत में चढ़ाया हुआ बकरा बेच दिया है। वहीं, अब धार्मिक रीति-रिवाज के मुताबिक ना ही वह इस बकरे को काट सकता है और ना ही बेच सकता है। पीड़ित की बातें सुनकर पुलिस भी दंग रह गई।

बता दें कि मामला भोजीपुरा थाना क्षेत्र के शाहपुर इनायतुल्ला का है। जहां का निवासी बाबूराम अपनी एक शिकायत लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंचा। बाबूराम ने पुलिस को बताया कि गांव के ही तीन लोगों ने उसे धोखे से मन्नत में चढ़ाया हुआ एक बकरा बेच दिया है। जिसे वह न काट सकता है और ना ही बेच सकता है। पीड़ित बाबूराम ने आगे बताया कि इस बकरे को पड़ोसी गांव के किसी परिवार ने मन्नत पूरी होने पर जंगल में छोड़ा था और इन लोगों ने धोखे से यह बकरा जंगल से उठाकर 5 हजार रुपए में उसे बेच दिया है।

पीड़ित ने बताया कि जब उसे इस बात का पता चला कि बकरा मन्नत का है तो उसने आरोपियों से पैसे वापस मांगे, लेकिन उन्होंने उसे पैसे देने से मना कर दिया और धमकी भी दी। इसके बाद वह बकरे को लेकर एसएसपी ऑफिस पहुंच गया। जहां पीड़ित ने तीन लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई। वहीं, सीओ ने थाना प्रभारी को निर्देश दिए कि मामले में जांच कर कार्रवाई की जाए। साथ ही पीड़ित जल्द से जल्द न्याय दिलाने का भरोसा दिलाया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static