चंदौली में सनसनी: शरीर पर नोटों की गड्डियां बांधकर घूमता रहा शख्स… फिर रेलवे स्टेशन पर हुई ऐसी घटना कि सभी लोग रह गए दंग!

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 07:24 AM (IST)

Chandauli News: उत्तर प्रदेश के चंदौली जिले के पंडित दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन पर आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त चेकिंग अभियान के दौरान एक युवक को भारी रकम के साथ पकड़ लिया गया। युवक रत्नेश कुमार वर्मा प्रयागराज का रहने वाला है और वह वाराणसी जा रहा था।

युवक ने अपने पास छुपा रखा था कैश
तलाशी के दौरान पुलिस ने देखा कि रत्नेश कुमार अपने शरीर पर पांच-पांच सौ रुपए के नोटों के बंडल छुपाए हुए था। कुल रकम 35 लाख 33 हजार रुपए थी। युवक के पास इस रकम से संबंधित कोई वैध दस्तावेज नहीं थे। पुलिस ने तुरंत युवक को हिरासत में लिया और अवैध तरीके से ले जा रहे पैसों को जब्त कर लिया।

पुलिस और आयकर विभाग जांच में जुटे
इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार ने बताया कि युवक रत्नेश कुमार प्रयागराज से वाराणसी जा रहा था। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि यह रकम किस उद्देश्य से ले जाई जा रही थी और इसमें और कौन-कौन शामिल हो सकते हैं। मामले की गंभीरता को देखते हुए आयकर विभाग को भी सूचित किया गया है और विभाग की टीम जांच में शामिल है।

कानूनी कार्रवाई और सुरक्षा उपाय
पुलिस ने कहा कि रत्नेश कुमार के खिलाफ अवैध तरीके से धन ले जाने का मामला दर्ज किया गया है। इसके अलावा, अन्य संभावित लोगों की पहचान कर कानूनी कार्रवाई की जाएगी। आरपीएफ और जीआरपी की संयुक्त टीम ने भी कहा कि रेलवे स्टेशनों पर ऐसे मामलों को रोकने के लिए चेकिंग अभियान लगातार जारी रहेगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static