मातम में बदली खुशियां! DJ पर डांस को लेकर शुरू हुआ विवाद, नाबालिग के सिर पर बोतल से प्रहार, मौत
punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 08:21 PM (IST)

बरेली: उत्तर प्रदेश के बरेली में शादी समारोह की खुशियां पलभर में मातम में बदल गई। दरअसल, डीजे पर डांस कर रहे एक किशोर ने अपने हम उम्र 11 वर्षीय लड़के पर कांच की बोतल से हमला कर उसे मौत की नींद सुला दिया। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।
यह भी पढ़ें- Lalchi Dulha: सज-धज कर दुल्हन मंडप में करती रही इंतजार…फेरों से पहले दूल्हा हुआ रफूचक्कर
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अखिलेश चौरसिया ने बताया कि बरेली में नवाबगंज थाना क्षेत्र के रत्नानद पुर गांव में बृहस्पतिवार रात शादी समारोह के दौरान डीजे पर नाचते समय दोनों किशोरों के बीच विवाद शुरू हुआ। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि उनमें से एक ने दूसरे के सिर पर कांच की बोतल से हमला कर दिया। आनन-फानन में घायल लड़के को अस्पताल ले जाया गया, लेकिन उपचार के दौरान उसकी मौत हो गयी।
यह भी पढ़ें- स्कूल जा रही छात्रा से बाइक सवार बदमाशों ने लूटा पर्स,आरोपियों की तलाश में CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
एसएसपी ने कहा कि आरोपी की तलाश शुरू कर दी गई है, जो घटना के तुरंत बाद घटनास्थल से भाग गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। एसएसपी ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। पुलिस जल्द ही आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लेगी।