अभिजीत हत्या मामले में नया मोड़, बयान से पलटी आरोपी मां मीरा यादव

punjabkesari.in Tuesday, Oct 23, 2018 - 11:31 AM (IST)

लखनऊः विधान परिषद सभापति रमेश यादव के बेटे अभिजीत हत्या मामले में नया मोड़ सामने आया है। जहां पहले अभिजीत की मां मीरा यादव ने कबूला था कि उसने अपने बेटे की गला घोंट कर हत्या की है तो वहीं अपने बयान से बदलते हुए अब उसकी मां का कहना है कि उसने अपने बेटे की हत्या नहीं कि बल्कि अभिजीत ने फांसी लगाई थी, उसे गलत फंसाया गया है। बता दें कि उसने यह बयान कोर्ट ले जाते समय दिया था। 

वहीं मीरा यादव को अभिजीत यादव की हत्या के मामले में 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। मीरा को विधायक निवास दारुलशफा से गिरफ्तार किया गया था। इसके साथ ही उनके बड़े बेटे अभिषेक को भी इस हत्या के मामले में हिरासत में लिया गया था। 

ज्ञात हो कि मीरा यादव पर्यटन विभाग में अधिकारी थीं। उन्होंने कुछ दिन पहले ही इस्तीफा दे दिया था। मूल रूप से एटा के रहने वाले रमेश की दूसरी पत्नी मीरा दारूलशफा के बी-ब्लॉक में बड़े बेटे अभिषेक व छोटे अभिजीत के साथ रहती हैं। घटना के वक्त मीरा व अभिषेक घर में ही मौजूद थे और दरवाजा अंदर से बंद था। रमेश की पहली पत्नी भी लखनऊ में ही रहती हैं। उनका बेटा आशीष एटा से विधायक रहा है।
 



 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ruby

Recommended News

Related News

static