पान वाले ने लिखा प्यार का नया इतिहास! पत्नी की ख्वाहिश के लिए किया ऐसा काम,... रही खूब चर्चा
punjabkesari.in Sunday, Nov 02, 2025 - 02:00 PM (IST)
कानपुर: उत्तर प्रदेश कानपुर जिले से एक दिल छू लेने वाली कहानी सामने आई है, जहां एक 22 वर्षीय युवक ने अपनी पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट देने के लिए ऐसा काम किया, जिसने सभी को भावुक कर दिया। युवक पेशे से पान बेचने वाला है और उसने पूरे एक साल तक मेहनत कर-करके 20 रुपये के सिक्कों में 1 लाख रुपये जमा किए- सिर्फ इसलिए ताकि वो अपनी पत्नी को सोने की चेन गिफ्ट कर सके।
सिक्के देखकर ज्वेलर हैरान
अभिषेक नाम के इस युवक ने जब झोले में भरकर सिक्के लेकर कानपुर के ज्वेलर महेश वर्मा की दुकान पर पहुंचा, तो ज्वेलर पहले तो हैरान रह गया। उसने इतने भारी सिक्के लेने से मना कर दिया और कहा कि बैंक भी इतनी बड़ी मात्रा में सिक्के नहीं लेता। लेकिन जब अभिषेक ने हाथ जोड़कर अपनी भावनाएं बताईं कि उसकी पत्नी ने कभी कुछ मांगा नहीं, फिर भी वह उसके मन की इच्छा पूरी करना चाहता है तो ज्वेलर का दिल पिघल गया।
करवा चौथ पर पत्नी को दिया गिफ्ट
महेश वर्मा ने बिना गिने सारे सिक्के स्वीकार कर लिए और अभिषेक को करीब 1 लाख रुपये की सोने की चेन दे दी। उन्होंने कहा, “इतनी सच्ची भावना और पत्नी के प्रति इतना प्रेम मैंने अपने जीवन में पहली बार देखा है। पैसे बाद में संभाल लूंगा, लेकिन इस युवक का प्यार अधूरा नहीं रहने देना चाहता था।
अभिषेक दिवाली से पहले करवा चौथ पर अपनी पत्नी को यह चेन गिफ्ट करना चाहता था। उसने फैसला किया कि वह अपनी पत्नी को मायके में जाकर यह उपहार देगा ताकि उसकी खुशी दोगुनी हो जाए। कानपुर की इस सच्ची प्रेम कहानी ने अब सोशल मीडिया पर भी लोगों का दिल जीत लिया है।

