AC कोच में सवार यात्री टीटी को देख भागा टॉयलेट; शक होने पर TT भी पीछा करते पहुंचा, पहले खटखटाने पर नहीं खुला गेट, खुलते ही अंदर का सीन देख उड़ गए होश

punjabkesari.in Tuesday, Jul 15, 2025 - 03:47 PM (IST)

प्रयागराज: रेलवे में अक्सर आपने टिकट चेकिंग को हल्के में लिया होगा, लेकिन प्रयागराज रेलवे डिवीजन में यात्रियों के बीच अनुशासन और नियमों का पालन सुनिश्चित करने के लिए जोरदार अभियान चलाया गया है। टिकट चेकिंग के दौरान एक रोचक घटना सामने आई। जैसे ही टीटी एसी कोच में टिकट चेक करने पहुंचा, एक यात्री अचानक टॉयलेट में घुस गया। जिसे देख टिकट जांच अधिकारी भी उसके पीछे-पीछे पहुंच गए। दरवाजा खटखटाने पर अंदर बैठे यात्री ने गेट नहीं खोला, लेकिन जब अंदर का दृश्य सामने आया, तो टीटी का गुस्सा फूट पड़ा और उसने तुरंत कार्रवाई कर दी।

टॉयलेट के अंदर सिगरेट पी रहा था यात्री 
दरअसल, एक टीटी ने जब एसी कोच में जाकर चेकिंग शुरू की, तो एक यात्री तुरंत टॉयलेट में जाकर छिप गया। यात्री के संदिग्ध व्यवहार को देखते हुए टीटी भी उसके पीछे-पीछे वहां पहुंच गया। फिर उसने टॉयलेट का दरवाजा खटखटाया। पहले तो यात्री ने दरवाजा नहीं खोला, लेकिन जब खोला तो अंदर का नजारा देखकर टीटी का गुस्सा सातवें आसमान पर पहुंच गया। यात्री अंदर बैठ कर सिगरेट पी रहा था, जो रेलवे में सख्त मना है। इस उल्लंघन पर उस पर जुर्माना लगाया गया। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static