खाना नहीं देने पर दारोगा और सिपाही ने होटल मालिक को जमकर पीटा, गाली-गलौज और तोड़फोड़ भी की! वीडियो वायरल
punjabkesari.in Friday, Nov 28, 2025 - 02:51 PM (IST)
Moradabad News: मुरादाबाद के ठाकुरद्वारा के तिकोनिया स्थित इंडियन होटल में गुरुवार देर रात बड़ा विवाद हो गया। रात करीब 1:30 बजे एक दारोगा अपने सिपाही के साथ होटल पहुंचा और खाना मांगा। होटल संचालक ने बताया कि होटल बंद हो चुका है, इसलिए खाना नहीं मिल सकता। यह बात सुनकर दारोगा और सिपाही गुस्से में आ गए और होटल मालिक के साथ मारपीट शुरू कर दी।
'नशे में थे दरोगा और सिपाही'
आरोप है कि दोनों ने होटल मालिक शारिक खान और उसके कर्मचारियों के साथ मारपीट की, होटल में तोड़फोड़ की और रसोई में रखा सामान फेंक दिया। घटना सीसीटीवी कैमरे में रिकॉर्ड हो गई, जिसकी फुटेज सोशल मीडिया पर वायरल है। होटल मालिक का कहना है कि दारोगा और सिपाही नशे में थे। उन्होंने पहले उसे सीट से खींचकर पीटा, फिर स्टाफ के साथ गाली-गलौज और मारपीट की। इतना ही नहीं, वे रसोई में घुसकर रसोइये को भी पीटने लगे।
जानिए पुलिसकर्मियों ने क्या कहा...
होटल पक्ष का यह भी आरोप है कि पुलिसकर्मी पहले भी शराब और खाने की मांग करते रहे हैं। वहीं पुलिस का कहना है कि वे देर रात खुले होटल को बंद कराने गए थे, और उसी दौरान होटल मालिक ने उनके साथ अभद्रता की, जिसके कारण विवाद हुआ।

