वरदान हॉस्पिटल में गर्भवती महिला की किडनी से छेड़छाड़, ऑपरेशन के बाद पेशाब नहीं हुआ; DM ने जांच के दिए निर्देश
punjabkesari.in Saturday, Sep 20, 2025 - 03:46 AM (IST)

Ambedkarnagar News: जिले के बसखारी बाजार स्थित वरदान हॉस्पिटल में गर्भवती महिला के साथ कथित चिकित्सा लापरवाही का मामला सामने आया है। महिला पुनीता के ऑपरेशन के एक सप्ताह बाद भी पेशाब नहीं हुआ है, जिससे परिवार में चिंता का माहौल है। परिजनों का आरोप है कि ऑपरेशन के दौरान महिला की किडनी से छेड़छाड़ की गई है। इस मामले को लेकर महिला के ससुर राम आशीष ने जिला मजिस्ट्रेट अनुपम शुक्ला से शिकायत की है, जिनके आदेश पर टांडा के एडीएम को जांच सौंपी गई है।
महिला के किडनी से छेड़छाड़...अस्पताल प्रबंधन ने आरोपों से इनकार किया
राम आशीष ने बताया कि उनकी बहू पुनीता को 12 सितंबर को वरदान हॉस्पिटल एंड अल्ट्रासाउंड सेंटर में भर्ती कराया गया था। डॉक्टर वंदना द्वारा ऑपरेशन की सलाह दी गई, जिसे शुरू में परिजनों ने अस्वीकार किया था। लेकिन ‘गंदा पानी पीने’ का हवाला देते हुए ऑपरेशन जरूरी बताया गया। परिवार ने ऑपरेशन के लिए 40,000 रुपये और बच्चे के लिए आईसीयू में रखने के 45,000 रुपये जमा कराए।ऑपरेशन के बाद अस्पताल ने उसी रात लगभग 11 बजे महिला को जबरन लखनऊ ले जाने को कहा और एम्बुलेंस से रवाना कर दिया। परिजन इलाज के लिए धन की कमी का हवाला देते हुए अस्पताल में बने रहने की मांग करते रहे, लेकिन अस्पताल प्रबंधन ने इनकार कर दिया। लखनऊ के ट्रामा सेंटर और लोहिया अस्पताल में भी जांच कराई गई, जहां बताया गया कि महिला की किडनी के साथ छेड़छाड़ हुई है और आगे की कोई मदद संभव नहीं।
डॉक्टर वंदना ने आरोपों को खारिज करते हुए कहा है कि इलाज में कोई गलती नहीं हुई है और समय पर ही महिला को बेहतर अस्पताल भेज दिया गया था। उन्होंने कहा कि पेशाब न होना दवा के साइड इफेक्ट का नतीजा हो सकता है। डॉक्टर ने कहा कि उन्हें धमकियां मिल रही हैं और यह मामला न्यायालय में भी जाएगा।