यूपी में आज रिकॉर्ड 341 कोरोना पॉजिटिव मामले आए सामने, कुल संख्या पहुंची 5515

punjabkesari.in Thursday, May 21, 2020 - 10:05 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या गुरुवार को बढ़कर 5515 तक पहुंच गई। उत्तर प्रदेश के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद द्वारा जारी किए गए रिपोर्ट के मुताबिक प्रदेश में कोरोना संक्रमण से अबतक कुल 138 की मौत हो चुकी हैं जबकि प्रदेश में एक्टिव केसों की संख्या 2173 है। प्रदेश में अब तक 3204 मरीज पूरी तरह ठीक होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं। यूपी में अब सभी 75 जिलों में कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। वहीं कोरोना से मौत का आंकड़ा बढ़कर 138 पहुंच गया है। 

इन जिलों में हुई मौत-
आगरा 28, मेरठ 21, वाराणसी 4, बुलंदशहर 1, कानपुर नगर 9, बस्ती 2, संभल 1, लखनऊ 2, मुरादाबाद 11, फिरोजाबाद 6, अलीगढ़ 9, गोरखपुर 3, बरेली 1, अमरोहा 1, मथुरा 4, श्रावस्ती 1, गाजियाबाद 2, झांसी 4, प्रयागराज 3, एटा 2, नोएडा 5, हापुड़ 1, महोबा-1, ललितपुर 1, मैनपुरी 2, बिजनौर 1, प्रतापगढ़ 2, अयोध्या 1, संत कबीर नगर 4, जालौन 2, आजमगढ़ 1, कुशीनगर 1, कानपुर शहर 9, कानपुर देहात 1, एटा 2, चित्रकूट 1, महाराजगंज-1 के साथ कुल 138 की मौत हो चुकी है। 

वहीं यूपी के 707 कोरोना हॉट स्पॉट क्षेत्रों के 7.64 लाख मकान चिन्हित किए गए हैं। पुलिस ने धारा 188 के तहत अब तक 53541 लोगों पर एफआईआर दर्ज की हैअब तक 43.83 लाख वाहनों की सघन चेकिंग में 44062 वाहन सीज किए गए हैं।
लॉक डाउन के दौरान कालाबाजारी में 820 लोगों पर 637 एफआईआर, 298 गिरफ्तार  किए जा चुके हैं। चेकिंग के दौरान लगभग 20.17 करोड़ रुपये राजस्व शुल्क भी वसूला गया है

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Yaspal

Recommended News

Related News

static