प्रेम प्रसंग का दुखत अंत: नाबालिग किशोरी और प्रेमी युवक ने खाया जहर, मौत

punjabkesari.in Thursday, Feb 20, 2025 - 08:05 PM (IST)

अंबेडकर नगर: उत्तर प्रदेश के अम्बेडकर जिले से एक प्रेम प्रसंग में सुसाइड का मामला सामने आया है। जहां पर एक नाबालिग किशोरी और उसके प्रेमी ने जहर खा लिया। परिजनों को जैसे की घटना की जानकारी हुई तो आनन- फानन में अस्पताल पहुंचाया जहां पर दोनो की मौत हो गई। घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को अभिरक्षा में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

मिली जानकारी के मुताबिक मामला हंसवर थाना क्षेत्र के मूसेपुर कला गांव का है। जहां पर एक नाबालिग प्रेमिका और उसके प्रेमी ने जहर खाकर जान दे दी। घटना बीती रात की है। राजन तिवारी और 17 वर्षीय पूनम ने अपने-अपने घरों में जहर खा लिया। दोनों के बीच पिछले तीन साल से प्रेम संबंध चल रहा था। शाम को फोन पर बात करने के बाद दोनों ने यह कदम उठाया।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक दोनों की तबीयत बिगड़ी, तो परिजनों को पता चला। उन्हें तुरंत जिला अस्पताल ले जाया गया। राजन तिवारी की मौत जिला अस्पताल में ही हो गई। पूनम को गंभीर हालत में लखनऊ रेफर किया गया, जहां इलाज के दौरान उसने भी दम तोड़ दिया। सीओ शुभम कुमार ने बताया कि दोनों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पूनम इंटरमीडिएट की छात्रा थी और राजन तिवारी राम आदित्य तिवारी का बेटा था। फिलहाल इस घटना से गांव में सन्नाटा पसरा हुआ है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static