ये कैसा वैलेंटाइन? 5 बच्चों की मां प्रेमी के साथ फरार हो गई, देवर ने थाने में की शिकायत, फिर...

punjabkesari.in Wednesday, Feb 12, 2025 - 12:36 PM (IST)

मुजफ्फरनगर :  वैलेंटाइन वीक के दौरान प्रेम प्रसंग से संबंधित प्रदेश के कोने-कोने से कई खबरे निकलकर सामने आ रही है। प्रेमी जोड़ों का प्यार सोशल मीडिया पर भी तैर रहा है। इसी बीच एक और मामला मुजफ्फरनगर से सामने आया है। यहां तो कोई किशोरी नहीं बल्कि 5 बच्चों की मां अपने प्रेमी के साथ फरार हो गई है। जिसकी शिकायत परिजनों से पुलिस से की है। 
PunjabKesari
बता दें कि पूरा मामला जिले के छपार थाना क्षेत्र के गांव का है, जहां पर एक व्यक्ति के द्वारा थाने में तहरीर दी गई है कि उसके बड़े भाई की कुछ दिनों पहले बीमारी के चलते मौत हो गई थी। वह अपने पीछे तीन पुत्री, दो पुत्र को छोड़ गया। सोमवार को उसकी पत्नी गांव के ही युवक के साथ फरार हो गई। काफी तलाश करने के बावजूद भी उसका कोई सुराग नहीं मिला। महिला के बच्चों का भी रो-रो रोकर बुरा हाल है। फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर महिला की तलाश कर रही है। 

यह भी पढ़ें- प्रेम का खौफनाक अंत : प्रेमिका ने बातचीत की बंद तो प्रेमी उठाया दिल दहला देने वाला कदम, फिर युवक की मां ने जो किया...

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने कथित तौर पर सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी प्रेमिका ने उससे बात करनी बंद कर दी थी। बेटे की मौत से आहत युवक की मां उसका शव लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गई। फिर वहां जमकर हंगामा किया। हालांकि, पुलिस के  लड़की के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद मृतक युवक की मां शांत हुई। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

क्या है पूरा मामला?
मृतक युवक श्याम नगर का रहने वाला था और एक कारखाने में काम करता था। पिछले दो सालों से एक युवती से उसके प्रेम संबंध थे। हाल ही में किसी विवाद के चलते युवक की प्रमिका ने उससे बात करनी बंद कर दी। जिसके बाद युवक ने अपनी प्रमिका को मनाने की काफी कोशिश भी की। जब प्रमिका नहीं मानी तो सोमवार सुबह उसने कथित रूप से अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। घटना के बाद युवक की मां ने अपने बेटे का शव जीटी रोड पर रखकर प्रदर्शन किया, लेकिन  जब पुलिस ने रोका तो वह सीधा प्रेमिका के घर पहुंच गई। वहां शव दरवाजे पर रखकर न्याय की मांग करने लगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static