प्रेम का खौफनाक अंत : प्रेमिका ने बातचीत की बंद तो प्रेमी उठाया दिल दहला देने वाला कदम, फिर युवक की मां ने जो किया...

punjabkesari.in Tuesday, Feb 11, 2025 - 06:35 PM (IST)

कानपुर : उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले से हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने कथित तौर पर सिर्फ इसलिए आत्महत्या कर ली क्योंकि उसकी प्रेमिका ने उससे बात करनी बंद कर दी थी। बेटे की मौत से आहत युवक की मां उसका शव लेकर प्रेमिका के घर पहुंच गई। फिर वहां जमकर हंगामा किया। हालांकि, पुलिस के  लड़की के परिजनों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद मृतक युवक की मां शांत हुई। पुलिस ने इस मामले में जांच के बाद आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है। 

क्या है पूरा मामला?
मृतक युवक श्याम नगर का रहने वाला था और एक कारखाने में काम करता था। पिछले दो सालों से एक युवती से उसके प्रेम संबंध थे। हाल ही में किसी विवाद के चलते युवक की प्रमिका ने उससे बात करनी बंद कर दी। जिसके बाद युवक ने अपनी प्रमिका को मनाने की काफी कोशिश भी की। जब प्रमिका नहीं मानी तो सोमवार सुबह उसने कथित रूप से अपने कमरे में सुसाइड कर लिया। घटना के बाद युवक की मां ने अपने बेटे का शव जीटी रोड पर रखकर प्रदर्शन किया, लेकिन  जब पुलिस ने रोका तो वह सीधा प्रेमिका के घर पहुंच गई। वहां शव दरवाजे पर रखकर न्याय की मांग करने लगी। 

क्या कह रहे हैं दोनों पक्ष?
इस पूरे मामले को लेकर मृतक की मां का कहना है कि युवती उनके बेटे को मानसिक रूप से प्रताड़ित करती थी जिसके चलते युवक ने ऐसा आत्मघाती कदम उठा लिया। वहीं युवती के परिजनों का कहना है कि युवक एकतरफा प्यार में था। वह उनकी बेटी को अक्सर परेशान करता था। इतना ही नहीं, युवक ने उनकी बेटी को तेजाब से जलाने की धमकी भी दी थी। जिसकी शिकायत परिजनों ने पुलिस में की थी। 

मामले में पुलिस का बयान 
एडीसीपी मनोज पांडे ने बताया कि एक लड़के का लड़की से 2 साल तक प्रेम संबंध था। उसकी बातचीत होती थी, लेकिन लड़की ने अचानक उससे बात करना बंद कर दिया। जिसके चलते युवक ने सुसाइड कर लिया। फिलहाल पूरे मामले की जांच चल रही है। जांच में सामने आए तथ्यों के आधार पर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static