ट्रेन के फर्स्ट AC कोच में हुआ शर्मनाक कांड, सफर कर रही वैज्ञानिक पत्नी की शिकायत पर रेलवे की उड़ी नींद! पढ़ें पूरा मामला
punjabkesari.in Monday, Nov 03, 2025 - 05:24 PM (IST)
लखनऊ: गोरखपुर जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस में में यात्रा कर रहे राष्ट्रीय वनस्पति अनुसंधान संस्थान (NBRI) के वरिष्ठ वैज्ञानिक डॉ. मनीष भोयर के साथ बड़ी वारदात हो गई। उनकी पत्नी भाग्यश्री का पर्स गोरखपुर राप्तीसागर एक्सप्रेस (12512) के फर्स्ट एसी कोच से रहस्यमय तरीके से चोरी हो गया। पर्स में करीब 15 लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने थे। उन्होंने घटना की शिकायत रेलवे पुलिस से जिसके बाद विभाग की नींद उड़ गई है।
पर्स में 125 ग्राम सोने के आभूषण चोरी
जानकारी के अनुसार, डॉ. मनीष भोयर और उनकी पत्नी 28 अक्टूबर को तिरुवनंतपुरम से गोरखपुर जाने वाली राप्तीसागर एक्सप्रेस में हिंगणाघाट स्टेशन से सवार हुए थे। दोनों फर्स्ट एसी कोच (एच-1) की सीट संख्या E-13 और E-14 पर यात्रा कर रहे थे। सुबह करीब 4:30 बजे झांसी स्टेशन पर ट्रेन रुकी थी। वहां सब कुछ सामान्य था, लेकिन कुछ देर बाद जब ट्रेन उरई स्टेशन पार कर रही थी, तभी भाग्यश्री ने देखा कि उनका पर्स गायब है। काफी खोजबीन के बावजूद पर्स नहीं मिला।
आसपास के स्टेशनों की CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
इसके बाद दंपति ने ट्रेन के स्टाफ और जीआरपी से संपर्क किया। लखनऊ पहुंचने पर उन्होंने चारबाग रेलवे स्टेशन स्थित जीआरपी थाने में शिकायत दर्ज कराई। डॉ. भोयर ने बताया कि पर्स में 125 ग्राम सोने के आभूषण थे, जिनमें एक मंगलसूत्र, रानीहार, कड़ा, अंगूठी, दो कुंडल, एक चेन और दो छोटी बालियां शामिल थीं। जीआरपी प्रभारी निरीक्षक धर्मवीर सिंह ने बताया कि मामले की एफआईआर दर्ज कर ली गई है। टीम आसपास के स्टेशनों की CCTV फुटेज और यात्रियों की लिस्ट खंगाल रही है। पुलिस को शक है कि वारदात झांसी और उरई के बीच हुई। जांच के बाद जल्द ही आरोपियों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

