एक चिंगारी से बर्बाद हो गया किसान, कई बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख...खेत से लौटा मायूस
punjabkesari.in Wednesday, Apr 02, 2025 - 01:31 PM (IST)

बरेली ( जावेद खान ): बरेली जिले के फतेहगंज पूर्वी में बिजली के खंभे से गिरी चिंगारी ने किसान की फ़सल को भारी नुकसान पहुंचा दिया। ग्राम उचसिया में रघुवर मौर्य के खेत के पास लगे बिजली के खंभे का जम्फर फटने से चिंगारी निकली। यह चिंगारी गेहूं के खेत में गिर गई।
तेज हवा के कारण आग ने तुरंत विकराल रूप ले लिया। खेतों में काम कर रहे किसानों ने अग्निशमन विभाग को सूचना दी। मौके पर पहुंची दमकल और ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। इस घटना में कई बीघा खड़ी गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। किसान ने बताया कि एक-दो दिन में फसल कटने वाली थी। इस घटना से किसान मायूस हो गया है।
बदहाल तारों और बिजली से होने वाली दुर्घटनाओं से परेशान किसानों ने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की बात कही है। मौके पर पहुंचे हल्का दारोगा ने बिजली विभाग के जेई से फोन पर बात कर समस्याओं के जल्द समाधान का आश्वासन दिया। पुलिस ने आक्रोशित किसानों को समझा-बुझाकर शांत किया।