किनारे पर खड़ी थी मोटरसाइकिल, 2 दिन से लापता PWD इंजीनियर का नहर में इस हालत में मिला शव... जांच में जुटी पुलिस

punjabkesari.in Friday, Mar 28, 2025 - 08:33 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के गोसाईंगंज इलाके में 2 दिन से लापता लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) के एक इंजीनियर का शव गुरुवार को एक नहर में मिला। इंजीनियर की पत्नी ने 2 दिन पहले गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू की।

लखनऊ में नहर से बरामद हुआ लापता इंजीनियर का शव
पुलिस उपायुक्त (लखनऊ पूर्वी) शशांक सिंह ने शव मिलने की पुष्टि करते हुए कहा कि गोसाईंगंज के पास इंदिरा नगर नहर में एक शव मिला है। उसकी पहचान लोक निर्माण विभाग में सहायक अभियंता विवेक कुमार सोनी के रूप में हुई है। सिंह के अनुसार, सोनी की पत्नी ने 25 मार्च को आशियाना थाने में उनके लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी जिसमें कहा गया था कि सोनी घर से निकले थे और वापस नहीं लौटे।

26 मार्च को इंदिरा नहर के पास मिली थी मोटरसाइकिल
सिंह ने कहा कि जांच में पता चला कि उनकी मोटरसाइकिल 26 मार्च को इंदिरा नहर के पास मिली थी। संदेह के आधार पर पुलिस ने नहर की तलाशी के लिए एसडीआरएफ की टीम को बुलाया, जिसके बाद गुरुवार को उसका शव बरामद हुआ। सिंह ने कहा कि कानूनी औपचारिकताएं पूरी करने के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर विस्तृत कार्रवाई की जाएगी।

UP कांग्रेस ने की घटना के संबंध में राज्य की कानून-व्यवस्था की आलोचना
इस बीच, उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने घटना के संबंध में राज्य की कानून-व्यवस्था की आलोचना की। पार्टी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स' पर लिखा कि लखनऊ में कार्यरत पीडब्ल्यूडी इंजीनियर विवेक सोनी आज इंदिरा डैम में मृत पाए गए। वह दो दिन से लापता थे। उनके लापता होने से लेकर उनकी मौत तक पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला। प्रदेश में कोई भी सुरक्षित नहीं है और यह 'सत्ता के भूखे' बाबा जी (योगी आदित्यनाथ) की 8 साल में एकमात्र उपलब्धि है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static