अखिलेश ने योगी सरकार पर बोला हमला, कहा- ‘8 साल यूपी बर्बाद…’,

punjabkesari.in Monday, Mar 24, 2025 - 02:26 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की योगी सरकार के आठ साल पूरे हो गए हैं। इस पर सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर अपनी सरकार का उपलब्धियां गिनाई तो वहीं दूसरी ओर सपा प्रमुख अखिलेश यादव ने इसको लेकर तंज कसा है। उन्होंने एक्स पोस्ट पर कर दो घटनाओं का जिक्र करते हुए योगी सरकार पर हमला बोला है। अखिलेश यादव ने अम्बेडकर नगर में हुई बुलडोजर कार्रवाई के दौरान एक बच्ची अपनी किताब लेकर घर से बाहर भाग रही है। इस मार्मिक दृश्य को शेयर किया।  दूसरी तरफ बलिया से एक युवती के हाथ बांधकर हत्या के बाद पेड़ पर लटकाने की जो भयावह तस्वीर को पोस्ट करते हुए कहा कि भाजपा ने यूपी  के 8 साल बबार्द और सवाल ही सवाल?

आप को बदें कि प्रेस कॉन्फ्रेंस कर सीएम योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के प्रेरणादायी मार्गदर्शन और उनके विजनरी नेतृत्व में सेवा, सुरक्षा और सुशासन के उत्तर प्रदेश की डबल इंजन सरकार के 8 साल पूरे हुए हैं। प्रदेश की 25 करोड़ जनता को उनके समर्थन के लिए धन्यवाद देता हूं।

ये भी पढ़ें:- CM योगी ने गिनाई सरकार की उपलब्धियां, कहा- यूपी 8 वर्ष बाद देश की अर्थव्यवस्था का ग्रोथ इंजन बनकर उभरा

लखनऊ: मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने सोमवार को कहा कि आठ वर्ष पहले उप्र को एक ‘बीमारू' राज्य और देश के विकास में अवरोधक माना जाता था, लेकिन अब यही उत्तर प्रदेश देश की अर्थव्यवस्था के विकास का इंजन बनकर उभरा है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static