वर्दी पर दाग! 2 पुलिसवालों ने उड़ाई कानून की धज्जियां, SSP ऑफिस के बाहर कार में बैठकर पी शराब, फिर की लोगों से बहन, जान लें इनका नाम...

punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 12:15 PM (IST)

झांसी (यूपी): झांसी में दो पुलिसकर्मियों ने वर्दी पर दाग लगा दिया है। कानून की पालना कराने वालों ने खुद ही कानून की धज्जियां उड़ाई हैं। मामला एसएसपी कार्यालय के बाहर का है, जहां दो पुलिसकर्मी एक कार के अंदर शराब पीते पकड़े गए। यह पूरी घटना राहगीरों ने मोबाइल कैमरे में रिकॉर्ड कर ली, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया।

राहगीरों ने टोका तो करने लगे बहस 
जानकारी के मुताबिक, ये घटना 8 अक्टूबर की है। वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि कार के अंदर ड्राइवर सीट पर एक व्यक्ति बैठा है, जो सादे कपड़ों में है, जबकि उसके पास खाकी वर्दी में एक पुलिसकर्मी बैठा है। दोनों शराब पीते हुए दिखाई दे रहे हैं। वीडियो में एक पुलिसकर्मी शराब का गिलास हाथ में लेकर पीता भी नजर आ रहा है। स्थानीय लोगों ने इन पुलिसकर्मियों को टोका, लेकिन वे बिना परवाह किए उल्टा बहस करने लगे। साथ ही, कार पर नंबर प्लेट भी नहीं लगी थी। उनकी इस गैर जिम्मेदाराना हरकत को देखकर लोग भड़क गए और वीडियो बना कर सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। अब ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

सीएम के दौरे से ठीक पहले हुई शर्मनाक घटना
यह घटना उस वक्त हुई जब अगले दिन यानी 9 अक्टूबर को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का झांसी दौरा होना था। ऐसे समय में इस तरह की अनुशासनहीनता से पुलिस की छवि खराब हुई है। वहीं, एसएसपी झांसी ने वायरल वीडियो के बाद तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है। इनमें एक हेड कांस्टेबल राकेश बाबू यादव हैं, जो यूपी 112 में तैनात हैं, और दूसरा सिपाही सुभाष, जो पुलिस लाइन में नियुक्त है। दोनों के खिलाफ विभागीय जांच भी शुरू कर दी गई है और उनसे पूछताछ की जा रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static