ग्रेटर नोएडा के गोदाम में अचानक लगी भीषण आग, कड़ी मशक्कत के बाद पाया गया काबू

punjabkesari.in Monday, Aug 26, 2019 - 10:06 AM (IST)

ग्रेटर नोएडाः उत्तर प्रदेश के नोएडा औद्योगिक क्षेत्र स्थित ‘एरोमेटिक कंपनी' में रविवार देर रात भयंकर आग लग गई, जिस पर सोमवार की सुबह करीब 6  बजे काबू पाया जा सका।
PunjabKesari
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि औद्योगिक क्षेत्र में ‘एरोमेटिक कंपनी' का मेंथा तेल का गोदाम था। रात करीब 12 बजे कंपनी में आग लगी, वहां रखे तेल के ड्रमों के आग की चपेट में आने से उनमें विस्फोट होने लगा था, जिससे आग बढ़ गई। इससे आग पर काबू पाने में भी परेशानी हुई।
PunjabKesariसिंह ने बताया कि 6 घंटे की मशक्कत के बाद सुबह आग पर काबू पाया गया। मुख्य दमकल अधिकारी ने बताया कि घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। नुकसान का आकलन किया जा रहा है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static