जालौन में प्रेम का अनोखा मोड़! जिस पर लगाया रेप का आरोप... उसी से रचाई शादी, युवती ने प्रेमी संग मंदिर में लिए सात फेरे

punjabkesari.in Thursday, Sep 18, 2025 - 04:26 PM (IST)

Jalaun News: उत्तर प्रदेश के जालौन जिले में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने पुलिस, समाज और सोशल मीडिया तीनों को चौंका दिया है। जिस युवती ने दो दिन पहले अपने प्रेमी पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म का आरोप लगाया था, उसने अगले ही दिन उसी युवक से मंदिर में विवाह कर लिया। यह घटनाक्रम अब स्थानीय स्तर पर चर्चा का विषय बन गया है।

क्या है पूरा मामला?
हमीरपुर जिले के राठ कस्बे की रहने वाली युवती की शादी उसके परिजन किसी और से तय कर रहे थे, जिससे वह सहमत नहीं थी। युवती का दावा है कि वह जालौन जिले के कालपी क्षेत्र निवासी चंद्रभान पाल से प्रेम करती है और उसी से विवाह करना चाहती थी। प्रेमी के इंकार से आहत युवती ने मंगलवार को कालपी कोतवाली में दुष्कर्म की FIR दर्ज कराई, जिसमें उसने शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाने का आरोप लगाया।

अचानक लिया शादी का फैसला
FIR दर्ज कराने के अगले ही दिन, बुधवार को युवती ने चंद्रभान के साथ उरई स्थित प्रसिद्ध ठड़ेश्वरी मंदिर पहुंचकर विधिवत सात फेरे लेकर शादी कर ली। मंदिर के महंत की उपस्थिति में पूरे रीति-रिवाजों के साथ विवाह संपन्न हुआ। इस शादी में कुछ परिचित लोग भी शामिल हुए। महंत ने दोनों को आशीर्वाद देते हुए सुखी दांपत्य जीवन की कामना की।

सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
विवाह की तस्वीरें और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। वीडियो में प्रेमी-प्रेमिका को एक-दूसरे को वरमाला पहनाते और सात फेरे लेते हुए देखा जा सकता है। लोग इस पूरे मामले को मिश्रित नजरिए से देख रहे हैं। कुछ इसे "सच्चे प्रेम की जीत" बता रहे हैं, तो कुछ इसे कानूनी और सामाजिक व्यवस्था पर सवाल के रूप में देख रहे हैं।

पुलिस की भूमिका और कानूनी पेच
चूंकि मामले में पहले दुष्कर्म की शिकायत दर्ज हो चुकी थी, अब पुलिस इस अचानक हुए विवाह को लेकर कानूनी स्थिति की समीक्षा कर रही है। फिलहाल पुलिस का कहना है कि वे पूरे घटनाक्रम पर नजर बनाए हुए हैं और विधिक परामर्श के बाद ही आगे की कार्रवाई की जाएगी।

मामला क्यों बना सुर्खियों में?

  • पहले दर्ज हुआ गंभीर आपराधिक मामला
  • अगले ही दिन आरोपित युवक से विवाह
  • सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल
  • परिवार की असहमति बन गई थी विवाद की जड़
  • अब कानूनी दृष्टिकोण से हो रही पड़ताल

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Mamta Yadav

Related News

static