गाजियाबाद की सनसनीखेज वारदात! पत्नी ने प्रेमी संग रची खौफनाक साजिश, 1 लाख में दी सुपारी… आंखों के सामने ही पेपर कटर से कटवाया पति का गला
punjabkesari.in Sunday, Oct 12, 2025 - 02:59 PM (IST)
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में रिश्तों को शर्मसार करने वाली एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम भी दिया। इस हत्या के लिए एक लाख रुपये की सुपारी दी गई थी, और सबसे हैरान करने वाली बात यह रही कि महिला ने खुद अपनी आंखों के सामने पति की गला रेत कर हत्या करवाई।
लापता भाई की तलाश में निकला सच
8 अक्टूबर को बिजनौर निवासी बृजपाल ने अपने भाई योगेश (35) की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस जांच में पिलखुवा के जंगल में योगेश की लाश मिली, जो बुरी तरह सड़ी-गली हालत में थी। पहचान उसके कपड़ों और पास पड़ी बाइक से हुई। शक की सुई सीधी योगेश की पत्नी पूजा और उसके प्रेमी आशीष पर गई।
शादीशुदा जीवन में था तनाव, शुरू हुआ था प्रेम प्रसंग
2013 में शादी के बंधन में बंधे योगेश और पूजा के दो बच्चे भी हैं। लेकिन, पूजा का आशीष नामक युवक से प्रेम संबंध था। पहले पूजा का रिश्ता सुखदेव नाम के युवक से था, जो आशीष का दोस्त था। ब्रेकअप के बाद सुखदेव ने पूजा का नंबर आशीष को दे दिया, जिसके बाद दोनों में नजदीकियां बढ़ीं। आशीष ने कर्नाटक में नौकरी छोड़कर पूजा के साथ लिव-इन में रहना शुरू कर दिया था।
पति को रास्ते से हटाने की बनी योजना
जब योगेश को इस रिश्ते का पता चला तो उसने इसका विरोध किया और तलाक देने से इनकार कर दिया। इसके बाद पूजा और आशीष ने मिलकर उसकी हत्या की साजिश रची। पहले भी कई बार योगेश की हत्या का प्रयास हुआ लेकिन सफल नहीं हो सके।
सुपारी किलिंग की पूरी प्लानिंग
पूजा और आशीष ने चंद्रपाल नामक शख्स को एक लाख रुपये में हत्या की सुपारी दी थी, जिसमें से 7 हजार रुपये एडवांस में दिए गए। चंद्रपाल ने अपने साथी प्रवीण को भी साथ मिलाया। 24 सितंबर को योगेश को पिलखुवा बुलाया गया, जहां पेपर कटर से उसका गला रेत दिया गया। सबसे दिल दहला देने वाली बात यह थी कि जब चंद्रपाल और प्रवीण ने योगेश की हत्या की, उस वक्त पूजा वहां मौजूद थी और पति की गर्दन कटते हुए देख रही थी। न तो उसने रोका, न ही कोई भावुकता दिखाई।
पुलिस ने किया खुलासा
पुलिस ने पूजा और आशीष को गिरफ्तार कर लिया है। उनके खिलाफ हत्या की साजिश, सुपारी देकर हत्या करवाने और अन्य धाराओं में केस दर्ज किया गया है। इस घटना ने एक बार फिर यह साबित कर दिया है कि जब रिश्तों में भरोसा खत्म हो जाए, तो इंसान हैवान बन जाता है।

