चचेरे देवर के प्यार में पागल महिला ने पति को लगवाया ठिकाने, पत्नी की खौफनाक साजिश से पुलिस के उड़े होश

punjabkesari.in Thursday, Dec 04, 2025 - 07:30 PM (IST)

मुरादाबाद: उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद जिले में पति की हत्या के सनसनीखेज मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपी पत्नी अंशु और उसके प्रेमी, चचेरे देवर नवनीत चौहान को जेल भेज दिया है। नवनीत को मंगलवार को गिरफ्तार कर लिया गया था, जबकि अंशु को पुलिस ने बुधवार सुबह हिरासत में लिया।

चचेरे देवर के बीच महिला का चल रहा था अवैध संबंध
जांच में सामने आया कि अंशु और उसके चचेरे देवर नवनीत के बीच अवैध संबंध थे। जब पति रुपेंद्र चौहान को इन संबंधों की जानकारी हुई, तो उसने इसका विरोध किया। यही बात दोनों प्रेमियों को नागवार गुजरी। पुलिस के अनुसार, अंशु ने ही नवनीत को पति को रास्ते से हटाने के लिए उकसाया ताकि दोनों शादी कर सकें और बच्चों को साथ रख सकें।

पत्नी ने रची थी  साजिश
2 दिसंबर की रात नवनीत ने योजनाबद्ध तरीके से रुपेंद्र को गोली मारकर हत्या कर दी और फिर उसे आत्महत्या की तरह दिखाने का प्रयास किया। घटनास्थल से मिले साक्ष्यों ने नवनीत पर शक गहरा किया। हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर उसने पूरा राज खोल दिया।

पत्नी-प्रेमी को सलाखों के पीछे भेजा
एसपी देहात कुंवर आकाश सिंह के मुताबिक, अंशु और नवनीत के बयान एक-दूसरे से मेल खाते हैं, जिससे स्पष्ट है कि हत्या पूर्व नियोजित थी। दोनों के खिलाफ हत्या की धारा में मुकदमा दर्ज कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।

मामले की जांच में जुटी पुलिस
रुपेंद्र और अंशु के दोनों बच्चे इस वक्त दादा-दादी की देखरेख में हैं। पिता की हत्या और मां के जेल जाने से बच्चे गहरे सदमे में हैं। पुलिस बच्चों के भविष्य और सुरक्षा को लेकर सामाजिक व कानूनी पहलुओं की भी जांच कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static