संदिग्ध हालात में महिला का फांसी से लटका मिला शव, दहेज प्रताड़ना का आरोप
punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 07:40 PM (IST)

हमीरपुर (रवींद्र सिंह): जिले के सिसोलर थाना क्षेत्र के खदरा डेरा गांव में गुरुवार की शाम एक महिला का शव फांसी के फंदे से लटका मिला। मृतका की पहचान 26 वर्षीय किरन के रूप में हुई है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया और मामले की जांच शुरू कर दी है।
दहेज के लिए बहन की हुई हत्या- मृतका के भाई का आरोप
मृतका के भाई ने गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि उसकी बहन को लंबे समय से दहेज के लिए ससुराल पक्ष द्वारा प्रताड़ित किया जा रहा था। उसका कहना है कि दो दिन पहले भी उसकी बहन की पिटाई की गई थी। बुधवार को वह उसे मायके लाने गया था, लेकिन पति ने भेजने से इनकार कर दिया। इसके अगले दिन यानी गुरुवार शाम को उसकी बहन की मौत की खबर मिली।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार
वहीं मृतका के पति ने सफाई देते हुए कहा कि उसने पत्नी को मायके भेजने से मना किया था, जिससे नाराज होकर किरन ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का पता चल सकेगा।