नशेड़ी का कहर! 20 सेकंड में महिला को जड़े नॉन स्टॉप 30 थप्पड़... युवक के शर्मनाक कांड की Video देख बौखला जाएगा दिमाग, तमाशबीन बनी रही भीड़

punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 02:20 PM (IST)

हापुड़ : उत्तर प्रदेश के हापुड़ जिले से एक युवक का शर्मनाक कांड सामने आया है। जिले से वायरल हुए वीडियो में देखा जा सकता है कि एक युवक बेरहमी से एक महिला पर लगातार थप्पड़ों की बरसात कर रहा है। आसपास खड़े लोग घटना का वीडियो बनाने में लगे हुए हैं, लेकिन महिला को बचाने की कोशिश कोई नहीं कर रहा है। 

महिला के भाई ने युवक को दी जोरदार पटखनी 
इसके अलावा वायरल वीडियो में ये भी देखा जा सकता है कि मारपीट के दौरान महिला का भाई मौके पर पहुंचता है और जब युवक फिर से महिला पर हाथ उठाने की कोशिश करता है, तो भाई उसे एक पटखनी में चित्त कर देता है। इसके बाद महिला ने भी चप्पल उतारकर अपना बदला पूरा कर लिया। पुलिस को अब महिला की पिटाई करने वाले युवक को ही इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा। महिला की शिकायत के आधार पर आरोपी युवक के खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। 



गुरूवार दोपहर हो गया था विवाद 
मिली जानकारी के मुताबिक, सोशल मीडिया पर वायरल यह वीडियो हापुड़ की नगर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला आदर्श नगर का बताया जा रहा है। यहां रहने वाले एक युवक का गुरूवार की दोपहर पड़ोसी महिला से किसी बात को लेकर विवाद हो गया था। जिसके चलते उसने महिला की थप्पड़ों से पिटाई कर दी। 

20 सेकंड में जड़े 30 थप्पड़ 
वीडियो में देखा जा रहा है कि युवक ने लगभग 20 सेकंड में महिला को एक के बाद एक लगभग 30 थप्पड़ जड़ दिए। हद तो तब हो गई, जब मौहल्ले के लोग महिला की पिटाई का वीडियो बनाने लगे और भीड़ जुटाकर तमाशा देखने लगे। भीड़ में से किसी ने भी महिला को बचाने की हिम्मत नहीं की। 

पुलिस का बयान 
पुलिस का कहना है कि नशे की हालत में पहुंचे युवक ने महिला की बीच सड़क पर ही पिटाई करनी शुरू कर दी। इस पूरे मामले में कार्यवाही की जाएगी। हापुड़ के सी ओ सिटी जितेंद्र शर्मा का कहना है कि महिला के भाई द्वारा युवक को दी गई पटखनी से शराबी युवक के मुंह आदि पर चोटें आई हैं, जिस पर उसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। महिला की शिकायत पर पुलिस ने उसका भी मेडिकल कराया है। पुलिस का कहना है कि महिला द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कार्यवाही की जाएगी। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static