दोस्त ने भाइयों संग मिलकर की युवक की हत्या, मामूली बात पर चाकू से पेट फाड़कर उतारा मौत के घाट, शादी की तैयारी कर रहा था परिवार; 3 सगे भाई जाएंगे जेल
punjabkesari.in Thursday, Sep 11, 2025 - 04:23 PM (IST)

बरेली (जावेद खान) : उत्तर प्रदेश के बरेली के बहेड़ी थाना क्षेत्र में एक शादी समारोह के दौरान एक युवक की चाकू से पेट फाड़कर हत्या कर दी। पुलिस ने मृतक पक्ष की तरफ से तीनों हत्यारों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली है। यहां मोहल्ला नूरी नगर के अनवार के बेटे जलीस की बीती रात मधुर मिलन बैंक्विट हॉल में शादी थी, जिसमें उसका पूरा परिवार शामिल था। वहां शानू उर्फ शोएब और जुनैद के बीच किसी बात को लेकर कहासुनी हो गई। थोड़ी देर बाद जुनैद ने अपने भाई शकील और सगीर के साथ मिलकर शानू उर्फ शोएब पर चाकू से हमला कर दिया, जिससे उसकी इलाज के लिए ले जाते समय रास्ते में मौत हो गई।
मृतक के भाई जुल्फिकार पुत्र मेहंदी हसन ने जुनैद, शकील और सगीर पुत्रगण कदीर अहमद निवासीगण मोहल्ला नूरी नगर के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया है। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है। सी ओ अरुण कुमार सिंह ने बताया शादी में किसी बात को लेकर आपस में कहा सुनी हो गई थी। शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए भेजा गया है, मृतक के भाई की तहरीर पर तीन लोगों पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।