LokSabha Elections: माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास को जिला प्रशासन ने किया नजरबंद

punjabkesari.in Sunday, May 19, 2019 - 10:25 AM (IST)

गाजीपुरः लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश की 13 सीटों पर मतदान सुबह 7 बजे से जारी है। वहीं इस बीच शांतिपूर्ण और निष्पक्ष मतदान कराने के लिए जिला प्रशासन ने माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी को नजरबंद कर दिया है।

बता दें कि, पूर्वी उत्तर प्रदेश में वाराणसी के बाद गाजीपुर सबसे ज्यादा हाईप्रोफाइल सीट है। इस सीट पर केंद्रीय मंत्री मनोज सिन्हा बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ रहे हैं। वहीं गठबंधन की ओर से माफिया डॉन मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी चुनाव लड़ रहे हैं। मुख्तार अंसारी की अनुपस्थिति में बेटे अब्बास ने बड़ी मेहनत करके चाचा अफजाल अंसारी को चुनाव लड़ाया है।

उल्लेखनीय है कि, गाजीपुर में बाहुबली मुख्तार अंसारी का दबदबा है। उनके खिलाफ ढाई सौ से ज्यादा हत्या सहित कई अपराधों के मामले चल रहे हैं। गाजीपुर से बसपा प्रत्याशी मुख्तार अंसारी के भाई अफजाल अंसारी का भी जीवन आपराधिक पृष्ठभूमि वाला है। वो यहां से एक बार सांसद और दो बार विधायक बन चुके हैं। गाजीपुर में अंसारी को टक्कर किसी ने दी है तो वह मनोज सिन्हा हैं।
 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static