अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में अब 9 जून को होगी सुनवाई, 14 गवाहों की गवाही पूरी…देखें VIDEO

punjabkesari.in Wednesday, Jun 07, 2023 - 11:07 PM (IST)

Rampur News: सपा नेता आजम खान को भले ही एमपी/एमएलए कोर्ट से राहत मिली हो… मगर उनके परिवार का कोर्ट कचहरी का रिश्ता अभी खत्म नहीं हुआ है... अब आजम खान के बेटे अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र का मामला सुर्खियों में आ गया है...दरअसल, मंगलवार को अब्दुल्ला आजम के दो बर्थ सर्टिफिकेट को लेकर सुनवाई हुई...जिसमें आजम खान की बहन निखत अखलाक और बहनोई जमीर खान को गवाह के तौर पर रामपुर की एमपी एमएलए कोर्ट में बचाव पक्ष ने पेश किया...सुनवाई के दौरान बचाव पक्ष की ओर से कोर्ट में आजम खान के साले की शादी का एक वीडियो भी पेश किया गया...

बता दें कि बचाव पक्ष की ओर से 28 गवाहों की सूची कोर्ट के सामने पेश की गई थी...जिसमें से अभी तक 14 गवानों की गवाही पूरी हो चुकी है...3 गवाहों को कोर्ट ने डिस्चार्ज कर दिया गया है...जबकि 11 गवाहों की गवाही अभी होनी बाकी है...अब इस मामले में अगली सुनवाई 9 जून को होगी...

आपको बता दें कि अब्दुल्ला आजम खान के दो जन्म प्रमाण पत्र मामले को लेकर बीजेपी विधायक आकाश सक्सेना ने गंज थाने में शिकायत दर्ज कराई थी...जिसमें आरोप आरोप था कि...अब्दुल्ला आजम ने दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाकर इस्तेमाल किया... पुलिस ने तफ्तीश के बाद चार्जशीट दाखिल की थी...जिसमें आजम खान और उनकी पत्नी तज़ीन फातिमा भी आरोपी हैं...बहरहाल, इस मामले में 14 गवानों की गवाही हो चुकी है...अब बाकी 11 गवाहों की गवाही 9 जून को होगी..


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Recommended News

Related News

static