घने कोहरे के चलते यमुना एक्सप्रेसवे पर बड़ा हादसा, आपस में टकराए कई वाहन; एक की मौत 10 घायल
punjabkesari.in Saturday, Jan 27, 2024 - 11:56 AM (IST)

UP Road Accident: नोएडा (Noida) के गौतमबुद्ध नगर (Gautam Buddha Nagar) में घने कोहरे की वजह से एक भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां पर जिले के जेवर क्षेत्र में यमुना एक्सप्रेसवे पर कई वाहन आपस में टकरा गए, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 10 लोग घायल हो गए। इस हादसे के बाद घटनास्थल पर अफरा तफरी मच गई। हादसे की जानकारी पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।
इस हादसे की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि घटना शुक्रवार देर रात यमुना एक्सप्रेसवे पर करौली बांगर गांव के पास हुई, जब एक बस आगे चल रहे कैंटर से टकरा गई। थाना जेवर के प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया इसके बाद पीछे आ रहे वाहन एक के बाद एक टकराते चले गये। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और अस्पताल में भर्ती कराया।
घने कोहरे के चलते हुआ हादसाः पुलिस
पुलिस ने बताया कि इलाज के दौरान इटावा निवासी सत्यप्रकाश की मौत हो गई।'' घटना में घायल अन्य लोगों का जेवर और ग्रेटर नोएडा के अलग-अलग अस्पतालों में उपचार किया जा रहा है, जिनमें से दो की हालत गंभीर बनी हुई है। थाना प्रभारी ने बताया कि संभवत: हादसा घने कोहरे के कारण हुआ और मामले की जांच जारी है।
यह भी पढ़ेंः 3 पत्नियों के शौक पूरे करने के लिए चोरी करता था शातिर चोर, कानपुर पुलिस ने किया गिरफ्तार
यूपी के कानपुर से हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है। जहां एक शातिर चोर को उसकी गैंग के साथ गिरफ्तार किया है। शातिर चोर ने तीन शादियां की थी, तीनों पत्नियों के शौक पूरे करने के लिए वह अपनी गैंग से मिलकर चोरी करता था। आरोपी पहले अलग-अलग एरिया की रेकी करते थे, फिर जिस घर में ज्यादा पैसे और सामान मिलने की संभावना होती थी वहां चोरी करते थे। पुलिस ने शातिर चोर और उसकी गैंग को गिरफ्तार कर लिया है।