बिल्डर के कार्यालय से अकाउंटेंट 40 लाख रुपये लेकर फरार, मामले की जांच कर रही है पुलिस

punjabkesari.in Thursday, Feb 24, 2022 - 03:05 PM (IST)

नोएडा: जिले के सेक्टर-63 स्थित एक बिल्डर के कार्यालय से उसका अकाउंटेंट कथित तौर पर धोखाधड़ी करके 40 लाख रुपये लेकर फरार हो गया है। घटना की शिकायत पर मिलने पर पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

थाना सेक्टर 63 के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार शुक्ला ने बताया कि नोएडा सेक्टर-63 के जी- ब्लॉक में डीआर बिल्डर स्टेट प्राइवेट लिमिटेड है। उन्होंने बताया कि इसके मालिक देवेंद्र कुमार ने पुलिस से शिकायत की है कि उनका अकाउंटेंट राजेश कुमार एक सप्ताह पहले कंपनी से 40 लाख रुपया लेकर फरार हो गया है। उन्होंने बताया कि आरोपी राजेश गाजियाबाद के लाल कुआं में रहता था। उन्होंने बताया कि जब पुलिस उसके घर पर पहुंची तो वह परिवार सहित लापता मिला। उन्होंने बताया कि घटना की रिपोर्ट दर्ज करके पुलिस मामले की जांच कर रही है। 

वहीं, नोएडा सेक्टर-39 की सदरपुर कॉलोनी में रहने वाले एक व्यक्ति को इंस्टाग्राम पर आईफोन खरीदने का झांसा देकर कुछ अज्ञात बदमाशों ने उससे 3.34 लाख रुपये ठग लिए। पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Imran

Related News

static