मेरठ के दिल दहला देने वाले हत्याकांड में बड़ा मोड़: आरोपी मुस्कान ने जेल में जन्मी बच्ची, DNA रिपोर्ट से सामने आएगा सच—कौन है असली पिता?
punjabkesari.in Tuesday, Nov 25, 2025 - 07:09 AM (IST)
Meerut News: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में हुए सौरभ राजपूत हत्याकांड में एक बड़ा मोड़ सामने आया है। इस केस की मुख्य आरोपी मुस्कान रस्तोगी ने जेल में ही एक बच्ची को जन्म दिया है। बच्ची के जन्म के बाद सौरभ के परिवार ने इसकी पितृत्व जांच (डीएनए टेस्ट) की मांग की है। परिवार का कहना है कि अगर बच्ची सौरभ की साबित होती है, तो वे उसे अपनाकर पालेंगे। अगर डीएनए टेस्ट में बच्ची के पिता साहिल निकलते हैं, तो वे बच्ची की जिम्मेदारी नहीं लेंगे।
कैसे हुआ था सौरभ का कत्ल?
यह मामला उस वक्त चर्चा में आया था जब पता चला कि मुस्कान ने अपने प्रेमी साहिल के साथ मिलकर सौरभ की हत्या कर दी थी। दोनों ने मिलकर सौरभ की हत्या की। सबूत छिपाने के लिए शव को टुकड़ों में काटा। टुकड़ों को एक नीले प्लास्टिक ड्रम में भरा। उस पर सीमेंट डाल दिया ताकि बदबू ना आए और किसी को शक ना हो। यह पूरी वारदात बेहद निर्दयता और साजिश के साथ की गई थी।
जेल में बच्ची का जन्म — परिवार की बढ़ी शंका
हत्याकांड के महीनों बाद मुस्कान ने जेल में बच्ची को जन्म दिया। यहां से परिवार की सबसे बड़ी चिंता शुरू हुई कि क्या यह बच्ची सौरभ की है या फिर साहिल की? अब यह सवाल पूरे केस का महत्वपूर्ण हिस्सा बन गया है।
सौरभ के भाई बबलू की साफ मांग — डीएनए जरूरी
सौरभ के भाई बबलू राजपूत ने कहा है कि हम तभी बच्ची को अपनाएंगे, जब वह हमारे भाई सौरभ की संतान साबित हो। अगर बच्ची साहिल की है तो उसकी जिम्मेदारी हम नहीं ले सकते। परिवार का कहना है कि यह मामला सिर्फ बच्ची की पहचान का नहीं, बल्कि सौरभ की विरासत और परिवार के अधिकारों का भी मामला है।
परिवार का आरोप — मुस्कान और साहिल के रिश्तों पर सवाल
परिवार का आरोप है कि मुस्कान और साहिल के अवैध संबंध पहले से चल रहे थे। इसी वजह से दोनों ने सौरभ की हत्या की। बबलू का कहना है कि हम बस सच जानना चाहते हैं कि बच्ची किसकी है। साहिल की बच्ची को हमारे ऊपर थोपना अन्याय होगा।
पुलिस की कार्रवाई
पुलिस ने डीएनए टेस्ट की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस रिपोर्ट के बाद ही कई सवालों के जवाब स्पष्ट होंगे कि बच्ची का असली पिता कौन है? मुस्कान और साहिल का रिश्ता कितना गहरा था? क्या यह हत्या भी इन्हीं संबंधों की वजह से हुई? डीएनए रिपोर्ट आने तक परिवार और पुलिस दोनों इस केस की सबसे महत्वपूर्ण कड़ी का इंतजार कर रहे हैं।

