बलिया: लड़की को अगवा कर बलात्कार करने का आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Tuesday, Aug 01, 2023 - 06:42 PM (IST)

बलिया: जिले के दोकटी क्षेत्र में 15 वर्षीय एक लड़की को अगवा कर बलात्कार करने के आरोप में पुलिस ने मंगलवार को एक युवक को गिरफ्तार किया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि दोकटी थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली एक किशोरी को गत पांच जुलाई को बिहार के भोजपुर जिले के बभगांवा गांव के अंशु पाल (20) ने अगवा कर लिया था।
इस मामले में किशोरी के भाई की तहरीर पर अंशु पाल के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज की गई थी। उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपी को मंगलवार को गिरफ्तार करके किशोरी को उसके कब्जे से मुक्त करा लिया।
किशोरी ने पुलिस को बयान दिया है कि अंशु पाल उसे अगवा कर ले गया और उसके साथ बलात्कार किया। पुलिस ने बयान के आधार पर प्राथमिकी में भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 376 (बलात्कार) और पॉक्सो अधिनियम की संबंधित धाराएं जोड़ दी गई है।