राजभर का विवादित बयान: '100 रुपए में पंडित का लड़का खाएगा रसगुल्ला, राजभर का लड़का करेगा नकली कट्टे से प्रैक्टिस'
punjabkesari.in Thursday, May 01, 2025 - 08:23 AM (IST)

Ghazipur News(आरिफ): उत्तर प्रदेश के कैबिनेट मंत्री और सुभासपा के अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर ने एक विवादास्पद बयान देकर सियासी हलकों में हलचल मचा दी है। गाजीपुर में एक जनसभा के दौरान, राजभर ने आतंकवाद से निपटने की बात करते हुए केंद्र सरकार से राजभर समुदाय को हथियार देने की मांग की, ताकि वे आतंकवादियों को घुसकर मार सकें। इस बयान के बाद, सोशल मीडिया पर बवाल मच गया।
'100 रुपए पर मिठाई या नकली कट्टा', सोशल मीडिया पर मचा बवाल
मिली जानकारी के मुताबिक, लेकिन विवाद यहीं नहीं थमा, राजभर ने अपनी जाति के बारे में एक विवादित उदाहरण देते हुए जातिसूचक टिप्पणी की। उनका कहना था कि अगर पंडित के बेटे को 100 रुपए दिए जाएं तो वह मिठाई (रसगुल्ला) खाएगा, जबकि राजभर के बेटे को 100 रुपए देने पर वह नकली कट्टा खरीदेगा और उससे प्रैक्टिस करेगा। इस टिप्पणी ने सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं दी हैं, और लोग इसे जातिवादी और अपमानजनक मान रहे हैं।
राजभर के विवादित बयान से 200 सुभासपा पदाधिकारियों का इस्तीफा
बताया जा रहा है कि राजभर ने अपने समुदाय के बारे में यह भी दावा किया कि राजभर जाति ने मुगलों और अंग्रेजों से लड़ाई में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया था, और अंग्रेजों ने उनकी जाति को क्रिमिनल कास्ट में रखा था। हालांकि, उनकी यह टिप्पणी और उदाहरण सोशल मीडिया पर विवाद का कारण बन गए हैं। वहीं इस विवाद के बीच, राजभर की पार्टी के 200 से ज्यादा नेताओं और पदाधिकारियों ने इस्तीफा दे दिया है, जिसमें यूपी के विभिन्न मंडलों के मुस्लिम पदाधिकारी भी शामिल हैं। अब देखने वाली बात यह होगी कि इस विवाद के राजनीतिक परिणाम क्या होंगे।