घोषणापत्र की बजाय BJP जारी करे ‘कार्रवाई रिपोर्ट’: मायावती

punjabkesari.in Tuesday, Apr 09, 2019 - 09:57 AM (IST)

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (BSP) अध्यक्ष मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) को नया घोषणा पत्र जारी करने के बजाए पिछले चुनावी वादों के सम्बंध में ‘कार्रवाई रिपोर्ट’ देश की जनता के समक्ष पेश करनी चाहिए। मायावती ने कहा कि पिछले चुनाव में भाजपा ने लुभावने वादों के भ्रमजाल में फंसा कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया था, ठीक उसी प्रकार से एक बार फिर घोषणापत्र के जरिए जनता को बरगलाने की कोशिश की जा रही है। उन्हें पता होना चाहिए कि काठ की हांडी बार-बार नहीं चढ़ती है।

उन्होंने कहा कि चुनावी वादाखिलाफी करने वाली नरेन्द्र मोदी सरकार को जनता से माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने 5 साल में केवल धन्नासेठों के लिए ही काम किया है। चुनावी घोषणा पत्र के बजाए उन्हें पिछले चुनावी वादों के सम्बंध में ‘कार्रवाई रिपोर्ट’ जारी करनी चाहिए थी। लेकिन ऐसा करने की हिम्मत उनमें नहीं है क्योंकि भाजपा और नरेन्द्र मोदी सरकार वादाखिलाफी और विश्वासघात करने वाली सरकारों की सरताज साबित हुई है और यह कोई लुकी-छिपी बात नहीं है। उन्होंने कहा कि कुछ मुट्ठीभर पूंजीपतियों और धन्नासेठों के अच्छे दिन को छोड़कर देश की 130 करोड़ जनता को आज भी 15 से 20 लाख रुपए बैंक खाते में आने का इंतजार है जिसका वादा मोदी ने गरीबों से किया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Anil Kapoor

Recommended News

Related News

static