फिल्म जगत को तगड़ा झटका! 400 सुपरहिट फिल्में देने वाले Famous Actor का निधन, शोक में डूबी पूरी इंडस्ट्री...
punjabkesari.in Wednesday, Dec 10, 2025 - 01:40 PM (IST)
UP Desk : मनोरंजन जगत से एक बेहद दुखद खबर सामने आई है। मशहूर एक्टर और फिल्म इंडस्ट्री को 400 से अधिक फिल्में देने वाले कल्याण चटर्जी ने दुनिया को अलविदा कह दिया है। 81 साल की उम्र में उनका निधन हो गया। कल्याण चटर्जी काफी लंबे समय से बीमारियों से ग्रस्त थे। जिसके बाद रविवार को वह इस दुनिया को अलविदा कह गए।
कल्याण चटर्जी के निधन की पुष्टि वेस्ट बंगाल मोशन पिक्चर आर्टिस्ट्स फोरम ने की है। उन्होंने एक बयान जारी करते हुए कहा, "हमारे सबसे खास सदस्यों में से एक कल्याण हमें छोड़कर चले गए हैं। हमें गहरा सदमा लगा है। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।" 81 वर्षीय कल्याण चटर्जी काफी लंबे समय से टाइफाइड और कई उम्र संबंधी बीमारियों से जूझ रहे थे। पिछले कुछ दिनों से वह एमआर बंगुर सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती थे।
कल्याण चटर्जी का करियर
कल्याण चटर्जी पिछले 6 दशकों से सिनेमा पर राज कर रहे थे। एक्टर ने अपने करियर में करीब 400 फिल्मों में काम किया था। उन्होंने बंगाली के अलावा कई हिंदी फिल्मों में काम किया और अपने अभिनय से दर्शकों का दिल जीता।
यह भी पढ़ें : UP में लेखपालों पर गिरी गाज, इतने हुए सस्पेंड, पूरा मामला जान चौंक जाएंगे; आप भी रहें सावधान!
शाहजहांपुर : उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर जिले में धान खरीद में धांधली करने के आरोप में दो लेखपालों को निलंबित कर फर्जी सत्यापन कराने वाले बिचौलियों के विरुद्ध मामला दर्ज किया गया है। एक अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी। अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) रजनीश कुमार मिश्रा ने मीडिया को बताया कि उन्हें शिकायत मिली थी कि तिलहर तथा पुवाया में दो लेखपालों ने बिना जांच किए मांग पत्र के आधार पर किसानों द्वारा लगाई गई धान की फसल का फर्जी सत्यापन कर दिया जबकि तिलहर में जिसके नाम का सत्यापन किया गया उसके नाम पर जमीन ही नहीं है .... पढ़ें पूरी खबर....

