‘वो OYO में मेरी पत्नी को लेकर…उसका दूसरे मर्द संग रहना बर्दाश्त नहीं', बेवफाई से परेशान पति ने किया सुसाइड; मरने से पहले Video किया पोस्ट

punjabkesari.in Thursday, Dec 11, 2025 - 04:21 PM (IST)

Varanasi News: यूपी के वाराणसी से एक दर्दनाक घटना सामने आई है। यहां पर एक पति ने अपनी पत्नी पर अवैध संबंधों के आरोप लगाए और कहा कि वो उसकी बेवफाई से काफी परेशान है। इसलिए दुनिया छोड़ रहा है। युवक ने एक वीडियो पोस्ट कर सुसाइड कर लिया। 

अब जानिए पूरा मामला 
जानकारी के मुताबिक, लोहता थाना क्षेत्र के बनकट गांव के रहने वाले राहुल मिश्रा का शव उसके परिजनों को घर में फांसी के फंदे से लटकता मिला था। शव को देखते ही परिजनों में चीख-पुकार मच गई। पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लिया। इसके बाद राहुल मिश्रा के मोबाइल को भी जब्त किया। तफ्तीश के दौरान राहुल के मोबाइल में 7 मिनट 29 सेकेंड का वीडियो सेल्फी मोड में मिला। वीडियो में राहुल ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उसके प्रेमी शुभम का नाम लेते हुए प्रताड़ना का आरोप लगाया। उसने इसमें सुसाइड की वजह बताई। 

वीडियो में राहुल ने क्या कहा? 
इस वीडियो में मृतक राहुल ने कहा, वो अपनी पत्नी से बहुत प्यार करता है, लेकिन उसकी पत्नी किसी गैर मर्द के साथ रहना चाहती है। राहुल ने कहा, उसे अपनी पत्नी का शुभम सिंह डेंजर से बात करना बिल्कुल पसंद नहीं है। उसी के चक्कर में उसने उस पर कई मुकदमे भी करा दिए। थाने और कचहरी के चक्कर लगाते हुए वो परेशान हो चुका है। उसने कहा कि मेरी पत्नी मुझे मेरे बेटे से भी नहीं मिलने देती, वो अपने बच्चे के बिना नहीं रह सकता। वो जीना चाहता है, लेकिन काफी परेशान है, इसलिए जान दे रहा है... 

'पत्नी को OYO लेकर जाएगा वो...'
उसने इसी वीडियो में आगे कहा, मैं जानता हूं कि वो मेरी पत्नी को OYO लेकर जाएगा अब ये सब बर्दाश्त के बाहर है, जिस पत्नी को मैंने इतना प्यार किया वो दूसरे मर्द के साथ रहने के लिए जिद कर रही है।

PunjabKesari 

सरकार से भी की अपील
उसने मरने से पहले वीडियो में धारा 498 (दहेज विरोधी कानून) के दुरूपयोग को आत्महत्या की बड़ी वजह बताया। राहुल ने सरकार से सवाल किया कि 2014 के बाद से ये मानसिकता क्यूं बना दी गई है कि दोषी सिर्फ लड़के ही होते हैं। लड़कियों की कोई गलती नही होती। मरने से पहले राहुल ने सरकार से अपील करते हुए कहा कि 498 में संशोधन किया जाए। वहीं, मृतक की मां की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मृतक की पत्नी और सास को गिरफ्तार कर लिया है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static